Jammu Kashmir Terrorist Attack: आतंकवादियों ने सोमवार (24 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) के बिजबेहरा क्षेत्र में एक शख्स पर फायरिंग कर दी. घायल व्यक्ति की पहचान जफरपोरा मरहामा के अकीब डार नामक व्यक्ति के रूप में हुई. जिसे उसके घर के पास गोली मारी गई है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित एक दुकानदार है.
घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग जिले के मरहामा में रात करीब नौ बजे आतंकवादियों ने अकीब अहमद दार (31) पर गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि दार को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
सेना के ट्रक को बनाया था निशाना
जम्मू-कश्मीर में इससे पहले आतंकियों ने बीते गुरुवार को सेना के ट्रक को निशाना बनाया था. पुंछ में आतंकवादियों के हमले के बाद सेना के ट्रक में आग गई थी जिसमें पांच जवान शहीद हो गए और एक घायल हो गया. ये ट्रक राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की ओर से आयोजित इफ्तार के लिए अग्रिम इलाके के एक गांव में फलों और अन्य वस्तुओं को लेकर जा रहा था. इस हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे एक बड़े अभियान के तहत सोमवार तक 40 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
छिपकर किया था हमला
अधिकारियों ने बताया था कि जांच में पता चला है कि आतंकवादी ट्रक पर हमला करने से पहले भीम्बर गली-पुंछ सड़क मार्ग पर संभवत: एक पुलिया पर छिपे थे. उन्होंने बताया कि ऐसा अंदेशा है कि एक हमलावर ने सामने से सेना के ट्रक को निशाना बनाया होगा और फिर उसके साथियों ने पीछे की तरफ से गोलीबारी की होगी और ग्रेनेड फेंके होंगे जिससे सैनिकों को जवाबी कार्रवाई का मौका नहीं मिला होगा.
ये भी पढ़ें-