जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में आतंकियों ने BJP नेता वसीम बारी की हत्या की, सुरक्षा में तैनात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने बीजेपी नेता वसीम बारी की गोली मारकर हत्या कर दी.
![जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में आतंकियों ने BJP नेता वसीम बारी की हत्या की, सुरक्षा में तैनात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया Terrorists fired upon BJP leader Wasim Bari in Bandipur Says Jammu Kashmir police जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में आतंकियों ने BJP नेता वसीम बारी की हत्या की, सुरक्षा में तैनात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/08220539/Wasim-Bari.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने बीजेपी नेता वसीम बारी की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों ने वसीम के भाई और पिता को भी निशाना बनाया.
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकियों ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद बारी की दुकान के बाहर रात करीब नौ बजे उन्हें गोली मार दी जिसमें उनकी मौत हो गयी. उनकी दुकान बांदीपोरा थाने के पास है.
डीजीपी ने बताया कि बारी के भाई उमर और पिता बशीर अहमद गोली लगने से घायल हो गये. उन्हें बांदीपोरा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि परिवार की सुरक्षा में आठ सुरक्षाकर्मी रहते हैं लेकिन दुर्भाग्य से जब यह घटना घटी तब कोई भी कर्मी नहीं मौजूद थे. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस संबंध में कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है जहां अभी जांच जारी है. वहीं वसीम की सुरक्षा में तैनात लोगों को पुलिस अधिनियम के तहत लापरवाही के लिए हिरासत में ले लिया गया है. क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और खोज जारी है.
#UPDATE - Former Bandipora BJP president Wasim Bari, his father & brother, all 3 succumbed to their injuries. The family had a component of 8 security people but unfortunately, none of them was kept along at the time of incident: J&K DGP Dilbag Singh (file pic) https://t.co/wbA1PkTLTL pic.twitter.com/yZm2jTRoCd
— ANI (@ANI) July 8, 2020
#UPDATE Police registered a case in this regard under relevant sections of law. Investigation is in progress. The men deployed for his security are being detained for negligence under Police Act. Area has been cordoned and search in the area is going on: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) July 8, 2020
वसीम बारी की हत्या पर बीजेपी नेताओं ने दुख जताया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि वसीम बारी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
उन्होंने कहा, ''हमने आज जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में शेख वसीम बारी, उनके पिता और भाई को खो दिया. यह पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मेरी गहरी संवेदना परिवार के साथ है. पूरी पार्टी शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.''
We lost Sheikh Waseem Bari,his father & brother in Bandipora, J&K today in a cowardly attack on them.This is a huge loss for the party. My deepest condolences are with the family.The entire Party stands with the bereaved family. I assure that their sacrifice will not go in vain.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 8, 2020
Terribly shaken by this brutal attack by desperately disgruntled terrorists looking for soft targets. #Kashmir , district #Bandipora #BJP President Wasim Bari, his father and brother, no more. pic.twitter.com/0Jo1XUXxaB
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) July 8, 2020
केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और बीजेपी नेता राम माधव ने भी ट्वीट कर कहा कि परिवार के प्रति हमारी संवेदना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)