जम्मू कश्मीर में नमाज पढ़कर लौट रहे पुलिस इंस्पेक्टर पर आतंकियों ने किया हमला, जवाबी कार्रवाई में जुटे सुरक्षा बल
आतंकियों ने यह हमला बाटामालू एरिया में किया. इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे एरिया को घेर लिया है और जवाबी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिले में आतंकियों ने नमाज पढ़कर मस्जिद से लौट रहे पुलिस इंस्पेक्टर पर फायरिंग कर दी. घायल इंस्पेक्टर को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. आतंकियों ने यह हमला बाटामालू एरिया में किया. इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे एरिया को घेर लिया है और जवाबी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायल इंस्पेक्टर एंटी करप्शन ब्यूरो में तैनात हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
पिछले दिनों आतंकियों की साजिश हुई थी नाकाम
कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक ड्रोन से गिराए गए हथियारों का जखीरा बरामद किया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारे पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और द रेजिस्टेंस फोर्स ने हथियार गिराए थे. साथ ही ड्रोन भी भेजे गए थे. इसकी सूचना मिलने के बाद जम्मू जिले के आरएस पुरा-अरनिया इलाके में पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने तलाशी अभियान शुरू किया था.
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान अरनिया सेक्टर के त्रेवा गांव में दो मैगजीन, 70 कारतूस, एक पिस्तौल, तीन डेटोनेटर, तीन रिमोट से नियंत्रित आईईडी, तीन बोतल विस्फोटक, कोर्टेक्स वायर का एक बंडल, दो टाइमर आईईडी और छह ग्रेनेड बरामद हुए थे . पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोटक गिराने से एलईटी और टीआरएफ की एक बड़ी आतंकी योजना का पता चला, जिसे नाकाम कर दिया गया.