Target Killing: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर हिंदू और सिख, 100 लोगों की बनाई हिट लिस्ट- सूत्र
आतंकी अब टारगेट किलिंग के जरिए अल्पसंख्यकों को धरा धमकाकर कश्मीर छोड़ने पर मज़बूत कर देना चाहते हैं. आज श्रीनगर में हुई घटना भी इस टारगेट किलिंग का नतीजा है.
![Target Killing: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर हिंदू और सिख, 100 लोगों की बनाई हिट लिस्ट- सूत्र terrorists have made a hit list of 100 people, want to kill Hindus and Sikhs Says sources ANN Target Killing: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर हिंदू और सिख, 100 लोगों की बनाई हिट लिस्ट- सूत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/70fce84eb6e53bdfadc5dee481453d69_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Target Killing: जम्मू-कश्मीर में आज आतंकियों ने श्रीनगर में दो शिक्षकों सपिंदर कौर और दीपक चांद की गोली मारकर हत्या कर दी. श्रीनगर के ईदगाह के सहन इलाक़े के हायर सेकेंडरी स्कूल में घुसकर आतंकियों ने हिंदू और सिख शिक्षकों की पहचान कर टारगेट किलिंग की. सपिंदर कौर हाई स्कूल की प्रिंसिपल थीं, जबकि दीपक चांद टीचर थे.
जानबूझकर हिंदुओ और सिखों को निशाने पर ले रहे हैं आतंकी
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक हिंदुओं और सिखों को मारने के लिए आतंकी संगठन ने 100 लोगों की हिट लिस्ट बनाई है. आतंकी संगठन हिंदुओ और सिखों को जानबूझकर निशाने पर ले रहे हैं. खुफ़िया सूत्रों के मुताबिक़ जम्मू कश्मीर में अल्पसंख्यक हिंदुओ और सिख को मारने के लिए आतंकी संगठन ने केवल श्रीनगर में ही 100 लोगों की हिट लिस्ट बनाई है.
आतंकी अब टारगेट किलिंग के जरिए अल्पसंख्यकों को धरा धमकाकर कश्मीर छोड़ने पर मज़बूत कर देना चाहते हैं. आज श्रीनगर में हुई घटना भी इस टारगेट किलिंग का नतीजा है.
बच्चों को डांटा था, इसलिए की शिक्षकों की हत्या- आतंकी संगठन
जानकारी के मुताबिक, आज वाली आतंकी घटना की ज़िम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने कहा है कि जिन टीचर की हत्या की गयी है, उन्होंने 15 अगस्त को कुछ बच्चों को तिरंगे को सेल्यूट नहीं करने पर डांट लगाई थी, इसलिए उन टीचर की हत्या की गई है.
सरकार ने की बड़ी बैठक
घाटी में आतंकी नब्बे की दशक जैसे हालात बनाना चाहते हैं. सरकार ने आज गृह मंत्रालय में इस घटना के बाद बड़ी बैठक की. बैठक में सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ पूरे हालात पर विस्तार से चर्चा की गई. सुरक्षा बलों को हालात से सख़्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-
Explained: महंगाई से जनता का मन मायूस, पेट्रोल-डीजल और सीएनजी ने कैसे डाला आपकी जेब पर डाका? देखिए आंकड़े
BJP National Executive: वरुण गांधी और मेनका गांधी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)