जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया. चौंकाने वाली बात है कि इन आतंकियों ने सुरक्षाबलों के रडार में आने से बचने के लिए सीक्रेट अड्डा बनाया हुआ था. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबल अब आतंकियों को पनाह देने और उनकी मदद करने में स्थानीय लोगों की भूमिका की जांच कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें सुरक्षाबल एक घर की जांच करते देखे जा सकते हैं. जवान एक कमरे में लगी कपड़े की अलमारी को भी देखते हैं, इसमें नीचे के हिस्से में छिपने के लिए बंकर बना दिखता है. बताया जा रहा है कि कुलगाम में मारे गए आतंकी इसी बंकर में छिपे थे.
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार-रविवार को दो मुठभेड़ हुई थीं. इनमें 6 आतंकी मारे गए. जबकि दो जवान भी शहीद हो गए. सुरक्षाबलों के मुताबिक, मोदरगाम मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए जबकि चिन्नीगाम से रविवार को चार शव बरामद किए गए. ऑपरेशन के बारे में बताते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया करना एक बड़ी उपलब्धि है.
उन्होंने कहा, निस्संदेह सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में यह एक बड़ा मील का पत्थर है. ये सफलताएं वास्तविक रूप से और संदेश के लिहाज से भी बहुत सार्थक हैं.स्वैन ने कहा कि अभियान की सफलता इस बात का संकेत है कि जम्मू-कश्मीर में आतंक के खात्मे की लड़ाई अपने अंजाम तक पहुंचेगी.
चिन्नीगाम में जो चार आतंकी मारे गए, उनके नाम यावर बशीर डार, जाहिद अहमद डार, तहवीद अहमद और शकील अहमद वानी है. वहीं,मोदरगाम में जो आतंकी ढेर हुए हैं, उनकी पहचान फैसल और आदिल के तौर पर हुई है.