Al-Zawahiri Death: अल-जवाहिरी की मौत के बाद भारत पर हमले की साजिश रच रहे आतंकी? खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
Terrorist Attack in India: खुफिया एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि हाल ही में ये लोग भारत के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहे थे और भारत में अलकायदा की मशीनरी को जमाने में पुरजोर कोशिश कर रहे थे
![Al-Zawahiri Death: अल-जवाहिरी की मौत के बाद भारत पर हमले की साजिश रच रहे आतंकी? खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट Terrorists planning to attack India after Al-Zawahiri death Intelligence agencies issued alert ann Al-Zawahiri Death: अल-जवाहिरी की मौत के बाद भारत पर हमले की साजिश रच रहे आतंकी? खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/b93b2a55d82135cbe4487edf6fad3cd01659402438_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
America Killed Al Zawahiri: अलकायदा (Al Qeda) सरगना अल जवाहिरी (Al Zawahiri) की मौत के बाद भारत (India) पर आंतकी खतरे का साया मंडराने लगा है इस बाबत खुफिया एजेंसियो (Intelligence Agencies) ने अलर्ट जारी कर दिया है. एजेंसियो का आंकलन है कि इस आतंकी संगठन (Terrorist Group) से जुडे भारत में मौजूद लोग हताशा मे आंतकी हमला कर सकते हैं लिहाजा हर संभावित जगह पर चौकसी और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. एजेंसियों का आकलन है कि जवाहिरी की जगह अब सैफ अल अदल नया अलकायदा प्रमुख (Al Qaeda Chief) हो सकता है.
ओसामा बिन लादेन के बाद अब अलकायदा प्रमुख अल जवाहिरी को अमेरिका ने बीते रविवार को अफगानिस्तान मे उसके घर मे मार गिराया फर्क सिर्फ इतना है कि लादेन को अमेरिकी कंमाडो ने उसके अंजाम तक पहुंचाया औऱ जवाहिरी को अमेरिकी ड्रोन ने लेकिन अल जवाहिरी की इस हत्या का सीधा फर्क भारत पर भी पड सकता है क्योंकि खुफिया एजेंसियों का आंकलन है कि जवाहिरी की हत्या से उसके भारत मे मौजूद काडरो पर प्रतिकूल प्रभाव पड सकता है औऱ हताशा मे वे कोई बडी वारदात कर सकते हैं.
आतंकी भारत में बड़ी वारदात को दे सकते हैं अंजाम
खुफिया एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि हाल ही में ये लोग भारत के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहे थे और भारत में अलकायदा की मशीनरी को जमाने में पुरजोर कोशिश कर रहे थे खुफिया एजेंसियों ने इस बाबत जारी अलर्ट मे कहा है कि अलकायदा के लोग अब आंतकी संगठन आईएस खुरासान प्रोविंस के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
ये आतंकी संगठन कर सकते हैं भारत पर हमला
खुफिया एजेंसियों के आंकलन के मुताबिक अल जवाहिरी अफगानिस्तान में जिस तरह से रह रहा था उससे साफ जाहिर है कि अलकायदा और तालिबान के बेहद गहरे रिश्ते हैं और यह गहरे रिश्ते भारतीय उपग्रह उपमहाद्वीप में मौजूद आतंकी संगठनों को भारत में आतंकवादी हमले करने के लिए और उकसा सकते हैं. आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैसे मोहम्मद और उनसे जुड़े संगठन भी इस षड्यंत्र में शामिल हो सकते हैं. हाल ही में अलकायदा के भारत विरोधी बयानों के चलते भारत में मौजूद आतंकी संगठन अपनी निष्ठा जाहिर करने के लिए भी आतंकी हमले कर सकते हैं.
सैफ अल अदल हो सकता है अल कायदा का मुखिया
खुफिया एजेंसी (Intelligence Agencies) के एक आला अधिकारी के मुताबिक भारत (India) में इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ऐसे में इन संगठनों की पुरजोर कोशिश रहेगी कि वे आतंकी हमले कर नये अलकायदा मुखिया को तो संदेश दे ही साथ ही इन हमलों के नाम पर पाकिस्तान (Pakistan) से भी ज्यादा से ज्यादा चंदा लेने की कोशिश करेंगे. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक कुख्यात आतंकवादी सैफ अल अदल को अलकायदा (Al Qaeda) का नया मुखिया माना जा रहा है. यह वह शख्स है जिसने साल 1998 में केन्या में अमेरिकी दूतावास पर बम धमाके किए थे इसके साथ ही मात्र 30 साल की उम्र में उसने अट्ठारह अमेरिकी सेना सैनिकों को जान से मार कर उन्हें सड़कों पर घसीटा था. इस पर भी 10 मिलियन डॉलर का इनाम बताया जाता है सबसे खूंखार कहा जाने वाला आतंकवादी (Terrorist) खुद को न्याय की तलवार कहता है.
ये भी पढ़ें: Al-Zawahiri Killed: अल-जवाहिरी की मौत का अलकायदा ने लिया बदला!
ये भी पढ़ें: China on Al-Zawahiri Death: अयमान अल जवाहिरी पर अमेरिकी ड्रोन हमले पर चीन बोला, 'आतंकवाद के खिलाफ हैं, लेकिन...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)