पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जम्मू को दहलाना चाहते आतंकी, पुलिस ने प्लान को किया नाकाम
जम्मू पुलिस के मुताबिक यह आईडी सक्रिय नहीं हुआ था. सोहेल को यह आईडी अल बद्र के आतंकियों ने जम्मू के रघुनाथ बाजार, बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और लखदाता बाजार को उड़ाने के लिए दी थी. जम्मू पुलिस के मुताबिक सोहेल कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है और वह चंडीगढ़ में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है.
![पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जम्मू को दहलाना चाहते आतंकी, पुलिस ने प्लान को किया नाकाम Terrorists want to shake Jammu on second anniversary of Pulwama attack police arrest militant ANN पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जम्मू को दहलाना चाहते आतंकी, पुलिस ने प्लान को किया नाकाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/15041119/Jammu-police.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान के जम्मू के दहलाने के प्लान को नाकाम कर दिया है. जम्मू पुलिस ने शहर के बस स्टैंड इलाके से अल बद्र आतंकी संगठन के एक आतंकी को करीब 6.5 किलो विस्फोटक उम्र के साथ गिरफ्तार किया है. जम्मू के आईजी मुकेश सिंह के मुताबिक जम्मू पुलिस को पिछले कुछ दिनों से लगातार इस बात की सूचना मिल रही थी कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी पुलवामा की बरसी के दिन जम्मू को दहलाने की कोशिश में है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया था.
आईजी मुकेश सिंह के मुताबिक शनिवार को गश्त के दौरान पुलिस पार्टी पार्टी ने सोहेल नाम के एक शख्स को संदिग्ध हालत में घूमते देखा. सोहेल के पास एक बैग भी था और जैसे ही पुलिस पार्टी ने सोहेल को पकड़ा और इसकी बैग की तलाशी ली तो उसमें करीब 6:30 किलो आईडी बरामद हुई.
पुलिस के मुताबिक चंडीगढ़ में सोहेल के साथ पड़ रहे एक और दोस्त को इस सारे हमले की जानकारी थी जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस का यह भी दावा है कि इसके अलावा एक और शख्स को भी इस हमले की जानकारी थी जिसे पहले ही गिरफ्तार किया गया है. जम्मू पुलिस ने दावा किया है कि आतंकी संगठन अल बद्र जम्मू के भीड़भाड़ वाले इलाकों को पुलवामा हमले की बरसी के दिन ही दहलाने की फिराक में था.
बता दें कि साल 20169 में 14 फरवरी के दिन पाकिस्तान ने कश्मीर के पुलवामा में एक आत्मघाती हमला कर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर 40 जवानों को शहीद कर दिया था. देश आज इस हमले की दूसरी बरसी मना रहा है और आज ही के दिन पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर को दहलाने की एक और नापाक साजिश रची थी.
कौन से धर्म के कितने कैदी देश की जेलों में हैं बंद, हिंदू-मुस्लिम समेत सभी के आंकड़े आए सामने
वडोदरा में भाषण देने के दौरान बेहोश होकर गिरे मुख्यमंत्री विजय रुपाणी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)