Thai Airlines Fight Row: थाई स्माइल एयरवेज की एक उड़ान में यात्रियों के बीच हुई मारपीट के मामले में अब एक नया मोड़ आया है. इसक घटना को लेकर थाई एयरवेज की ओर से माफी मांगी गई है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस घटना के बाद एयरलाइन ने कथित तौर पर माफी मांगी है. इसको लेकर एयरलाइन ने एक ट्वीट किया है.
हालांकि, जिस ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है वो एयरलाइन का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है या नहीं इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. चूंकि, ये सत्यापित हैंडल नहीं है, इसलिए इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती है. इस ट्विटर हैंडल ने लिखा है कि थाई स्माइल एयरवेज को इसके लिए खेद है. हम फिर से इस बात की पुष्टि करते हैं कि घटना को संज्ञान में लिया गया था. हमने इंटरनेशनल मानकों के मुताबिक उड़ान सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया है. हमारे क्रू मेंबर ने पहले ही इस घटना में प्रभावित लोगों की मदद की है.
BCAS ने भी कही थी कार्रवाई की बात
इस मामले पर नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने एक्शन की बात की. बीसीएएस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि हम इस पर कार्रवाई करेंगे. दरअसल, फ्लाइट में दो यात्रियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स कार्रवाई की मांग करते दिखाई दिए. वहीं अब नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने कहा कि वीडियो को हमने संज्ञान में लिया है. संबंधित अथॉरिटी से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है. बीसीएएस डीजी जुल्फिकार हसन ने कहा कि मामले पर कार्रवाई की जाएगी.
क्या है मामला?
दरअसल, मामला 27 दिसंबर का है जब बैंकॉक से भारत के कोलकाता के लिए थाई स्माइल की फ्लाइट में दो यात्रियों की बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में साफ देखने को मिला कि किसी बात को लेकर दो यात्रियों के बीच बहसबाजी हो रही है. फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते दोनों हाथापाई पर उतर आए.
ये भी पढ़ें: Indian Railway: कोहरे की वजह से थमा रेल का पहिया, कई ट्रेनें कैंसिल तो किसी का रूट डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट