Thank God Movie Case: याचिकाकर्ता ने वापस ली फिल्म 'थैंक गॉड' के खिलाफ याचिका, भगवान चित्रगुप्त के अपमान का लगाया था आरोप
Thank God Movie Case: याचिका दायर करने वाले ने Central Board of Film Certification फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार, निर्माता भूषण कुमार और अभिनेता अजय देवगन को भी पक्ष बनाया था.

Thank God Movie Case: अजय देवगन की फ़िल्म 'थैंक गॉड' के खिलाफ याचिका को याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ले लिया है. सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका फिल्म की रिलीज रोकने के लिए दाखिल हुई थी, लेकिन इस पर सुनवाई से पहले ही फिल्म रिलीज हो चुकी है. जजों ने मामले को निरर्थक बताते हुए सुनने से मना किया. इसके बाद याचिकाकर्ता चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट ने मामला वापस ले लिया.
25 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी फ़िल्म 'थैंक गॉड' के खिलाफ दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया था कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त को गलत तरीके से दिखाया गया है. 'श्री चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट' नाम की संस्था ने कहा था कि इससे भगवान चित्रगुप्त की पूजा करने वाले दुनिया भर के करोड़ों कायस्थ लोगों की भावना आहत होगी. फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिलना चाहिए था.
अजय देवगन ने निभाई चित्रगुप्त की भूमिका
याचिकाकर्ता ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) के अलावा निर्देशक इंद्र कुमार, निर्माता भूषण कुमार और अभिनेता अजय देवगन को भी पक्ष बनाया था. अजय देवगन ने ही फ़िल्म में चित्रगुप्त की भूमिका निभाई है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह भी फ़िल्म में अहम भूमिकाओं में हैं.
2 अक्टूबर को याचिका दाखिल हुई थी
2 अक्टूबर को दाखिल हुई और 13 अक्टूबर को औपचारिक याचिका नंबर पाने वाली यह याचिका सोमवार यानी (21 नवंबर) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए लगी. इस बीच फ़िल्म 'थैंक गॉड' रिलीज होकर बुरी तरह फ्लॉप भी हो चुकी है. सुनवाई के दौरान जस्टिस संजय किशन कौल और अभय एस ओका की बेंच ने कहा, "अब इस मामले में कुछ नहीं बचा." याचिकाकर्ता के वकील ने कुछ दलील रखने की कोशिश की. लेकिन जज इससे आश्वस्त नहीं हुए. जजों ने सलाह दी कि उन्हें याचिका वापस ले लेनी चाहिए. याचिकाकर्ता ने इसकी अनुमति मांगी. जजों ने इसे स्वीकार करते हुए सुनवाई बंद कर दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

