भोपालः कमलनाथ सरकार ने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फ़िल्म थप्पड़ को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्म ‘थप्पड़’ में मुख्य किरदार में नज़र आ रही हैं. दीपिका पादुकोण की छपाक की तरह ही थप्पड़ भी एमपी के सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स में टैक्स फ्री रहेगी. फिलहाल थप्पड़ मूवी तान्हाजी और छपाक को लेकर हुए राजनैतिक विवाद से बची हुई है.
थप्पड़ की पटकथा समाजिक संदेश पर इसलिए टैक्स फ्री
एमपी के सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश में 28 फरवरी को रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म ‘थप्पड़’ की पटकथा एक सामाजिक संदेश पर आधारित है. मप्र में फिल्म को राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की छूट प्रदान की जाती है. लिंग भेदभाव हिंसा पर आधारित इस फिल्म की पटकथा में एक महिला के बदलाव, बराबरी के हक और आत्मसम्मान के लिए किए गए संघर्ष को प्रमुखता से दिखाया गया है. इसी तरह सीएम कमलनाथ ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर आधारित फिल्म छपाक को भी एमपी में टैक्स फ्री घोषित किया था.
मंत्री शर्मा बोले सीएम कमलनाथ समाज सुधारक
थप्पड़ फ़िल्म के टैक्स फ्री होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सीएम कमलनाथ एक राजनेता होने के साथ ही समाज सुधारक भी हैं, वो हमेशा संवेदनशील विषयों को लेकर सजग रहते हैं. स्टेट टैक्स कमिश्नर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि फिल्म ‘थप्पड़’ को 28 फरवरी से 27 मई 2020 तक मप्र में टैक्स से छूट रहेगी.
मध्य प्रदेश सरकार ने छपाक के बाद अब फिल्म 'थप्पड़' को किया टैक्स फ्री
ब्रजेश राजपूत
Updated at:
28 Feb 2020 08:20 PM (IST)
दीपिका पादुकोण की छपाक की तरह ही थप्पड़ भी एमपी के सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स में टैक्स फ्री रहेगी.
कमलनाथ (फाइल फोटो)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -