IFFI: गोवा में आयोजित होगा 52वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, पहली बार OTT प्लेटफॉर्म को मिला न्योता
IFFI Goa: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की है कि 'इस्तवान स्जाबो' और 'मार्टिन स्कॉर्सेस' को इस महोत्सव में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
![IFFI: गोवा में आयोजित होगा 52वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, पहली बार OTT प्लेटफॉर्म को मिला न्योता The 52nd edition of International Film Festival of India will be held from November 20 to 28 in Goa IFFI: गोवा में आयोजित होगा 52वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, पहली बार OTT प्लेटफॉर्म को मिला न्योता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/5735ec23aef8eed6d165ccced7182376_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IFFI Goa: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का 52वां संस्करण गोवा में आयोजित किया जाएगा. यह महोत्सव 20 से 28 नवंबर तक होगा. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बताया है कि पहली बार आईएफएफआई ने महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रमुख ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म को भी आमंत्रित किया है.
इन दो हस्तियों को मिलेगा सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने घोषणा की है कि 'इस्तवान स्जाबो' और 'मार्टिन स्कॉर्सेस' को इस महोत्सव में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस्तवान स्जाबो और मार्टिन स्कॉर्सेस फिल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक हैं. मार्टिन स्कॉर्सेस को व्यापक रूप से फिल्म इतिहास में सबसे महान और सबसे प्रभावशाली निर्देशकों में से एक माना जाता है.
The 52nd edition of International Film Festival of India (IFFI) will be held from November 20 to 28 in Goa. For the first time ever, IFFI has invited major OTT players to participate at the festival: Union Minister for Information and Broadcasting Anurag Thakur
— ANI (@ANI) October 22, 2021
(File photo) pic.twitter.com/0sAiPEKPZQ
भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में से एक है IFFI
आईएफएफआई को एशिया के सबसे पुराने और भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में से एक माना जाता है. जनवरी 2021 में आयोजित आईएफएफआई के 51वें संस्करण की शानदार सफलता को देखते हुए आईएफएफआई का 52वां संस्करण एक हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. इस महोत्सव का आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म महोत्सव निदेशालय (डीएफएफ) द्वारा गोवा की राज्य सरकार और भारतीय फिल्म उद्योग के सहयोग से किया जाएगा.
आईएफएफआई को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (एफआईएपीएफ) से मान्यता प्राप्त है. हर साल फिल्म महोत्सव के दौरान चलचित्र संबंधी कुछ बेहतरीन कार्यों को सराहा जाता है और भारत और दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाती हैं.
यह भी पढ़ें-
PM Modi To Address Nation Today: प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित
Aryan Drugs Case: ड्रग्स केस में एक्ट्रेस Ananya Pandey की आज भी NCB दफ्तर में पेशी, आर्यन के साथ व्हाट्सएप चैट में आया था नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)