(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: खाद्य और पोषण सुरक्षा को लेकर मीटिंग में मंत्रियों की गैरहाजिरी, पीयूष गोयल ने लगाई फटकार
Nutrition Security Meeting: दिल्ली में आज खाद्य सुरक्षा को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें बहुत से राज्यों के मंत्री अनुपस्थिति रहे. इनकी अनुपस्थिति पर खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने नाराजगी जताई है.
Food Security Meeting: दिल्ली (Delhi) में खाद्य सुरक्षा (Food Security) और पोषण सुरक्षा (Nutrition Security) को लेकर आज राज्यों के खाद्य मंत्रियों की बैठक हुई. बैठक में कई राज्यों के मंत्री नहीं पहुंचे. इनमें दिल्ली, राजस्थान, बंगाल, तेलंगाना, उत्तराखंड, ओडिसा, आंध्र प्रदेश, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश के मंत्री शामिल नहीं हुए. इन राज्यों के मंत्री बैठक में न तो प्रत्यक्ष तौर पर न ही ऑनलाइन (Online) के जरिए जुड़े. इसको लेकर केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने इन मंत्रियों को मीडिया के सामने ही कड़ी फटकार लगाई.
गोयल ने बैठक में शामिल हुई इन राज्यों के अधिकारियों से कहा कि उनके मंत्रियों की अनुपस्थिति को नोट कर लिया गया है. गोयल ने नाराज़गी भरे स्वर में कहा कि अगर उन मंत्रियों की रुचि खाद्य सुरक्षा में नहीं है तो फिर अगली बार से उन मंत्रियों को उनसे मिलने में दिक्कत होगी. गोयल ने कहा कि वह खुद मुंबई में जरूरी कार्यक्रम में व्यस्त है और राष्ट्रपति चुनाव भी चल रहा है, इसके बावजूद वह दिल्ली लौटे और एयरपोर्ट से सीधा बैठक तक पहुंचे. गोयल ने कहा कि दिल्ली के मंत्री ने तो आने की हामी भरी थी, फिर भी नहीं आए.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत खाद्य वितरण के मामले में राज्यों की रैंकिंग
पहला रैंक- ओडिसा
दूसरा रैंक- उत्तरप्रदेश
तीसरा रैंक- आंध्र प्रदेश
चौथा रैंक- गुजरात
पांचवा रैंक- त्रिपुरा
ये भी पढ़ें: WTO Meet: भारत ने खाद्य सुरक्षा पर विकसित देशों की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई, कोरोना प्रबंधन पर भी जताई नाराजगी