जहांगीरपुरी हिंसा के बाद आज इलाके में एमसीडी ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाए जिसके कुछ देर बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने रोक का आदेश दे दिया. माहौल तब बिगड़ा जब कोर्ट के आदेश के बाद भी एमसीडी की ओर से लागातार कार्रवाई होते दिखी. वहीं, अब इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. आप ने खुले शब्दों में कह दिया कि, ये बुलडोजर बीजेपी हेडक्वाटर पर चला दो.
विपक्ष इस कार्रवाई पर आग-बबूला होते दिखा. आप नेता आतिशी मार्लेना ने कहा, "देश भर में दंगे हो रहे हैं. जगह जगह गुंडई और लफ़ंगई हो रही है. ये सभी दंगे भाजपा करवा रही है. हम गारंटी देते हैं, भाजपा HQ पे बुलडोज़र चला दो, पूरे देश के दंगे रुक जाएंगे."
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, हम लोगों को बांट के नहीं रखते. धर्म, जाति, कर्म के आधार पर अलग नहीं करते. हमारी नजर में सब एक हैं. कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, AIMIM ने बीजेपी पर कड़ा वार किया है. समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस कार्रवाई पर विरोध जताया. उन्होंने कहा, "संविधान और सर्वोच्च न्यायालय की भावना के विरुद्ध दिल्ली के जहांगीरपुरी में चलाया गया बुलडोजर. गंगा जमुनी तहजीब, अमन, सद्भावना और गरीब की रोटी छीनने का एक और भाजपाई प्रयास है. उन्होंने आगे कहा, मानवाधिकार को कुचलने वाला ये संदेश विश्व पटल पर भारत की सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक विरासत को धूमिल करेगा."
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा, "सुप्रीम के फैसले का इतज़ार किए बगैर ये असंवैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पहले भी अतिक्रमण हटाए जाते थे मगर कभी ऐसे माहौल नहीं बिगाड़ा जाता था. ये सरकार माहौल बिगाड़ने का काम कर रही." इसके अलावा कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया, बुलडोजर से सिर्फ मकान ध्वस्त नहीं हो रहे, आपका-हमारा संविधान ध्वस्त हो रहा है!
ओवैसी ने इस फैसले को 'बीजेपी का गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान बताया है'. साथ ही इस फैसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजेरीवाल की भूमिका को संदिग्ध बताया है. असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. बीजेपी अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी घरों को तबाह करने जा रही है. कोई नोटिस नहीं, अदालत जाने का मौका नहीं. बस गरीब मुसलमानों को जिंदा रहने की सजा देना है. अरविंद केजरीवाल को अपनी संदिग्ध भूमिका को स्पष्ट करना चाहिए. क्या उनकी सरकार का पीडब्ल्यूडी इस 'विध्वंस अभियान' का हिस्सा है? क्या जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें इस तरह के विश्वासघात और कायरता के लिए ही उन्हें वोट दिया था? उनका बार-बार बचना और ये कहना कि 'पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं है' यहां काम नहीं करेगा. अपने ट्वीट के अंत में असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, निराशाजनक स्थिति."
हालांकि, बीजेपी ने बुलडोजर कार्रवाई को सही करार दिया है. भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बुलडोजर से अवैध निर्माण हटाए जाने की कार्रवाई को अलग रंग देना गलत है. उन्होंने कहा कि कानून के तहत ही बुलडोजर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें.