शिलांग: मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सरकार गंभीरतापूर्वक प्रतिबद्ध है. संगमा ने पोलो ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कहा, "भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए व्यापक तौर पर उपाय करने की जरूरत है. भ्रष्टाचार से लड़ने का एजेंडा हम में से हर किसी का एजेंडा होना चाहिए."


मुकुल संगमा ने कहा कि उनकी सरकार ने एक सर्च कमेटी स्थापित की है, जो लोकायुक्त के अध्यक्ष तथा सदस्यों के लिए नामों की सिफारिश करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र तथा राज्य दोनों ही सरकारों ने भ्रष्टाचार से मुकाबले के लिए लोगों को उचित हथियार से लैस करने को लेकर कई तरह के विधायी कदम उठाए हैं.


संगमा ने कहा कि बीते 10 वर्षो के दौरान राज्य की आंतरिक सुरक्षा के हालात में सुधार हुआ है. उन्होंने हालांकि इस बात को स्वीकार किया कि गारो हिल्स क्षेत्र में उग्रवाद अभी भी चिंता का सबब बना हुआ है.