नई दिल्ली: पिछले एक महीने से महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल के बीच आज सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि 27 नवंबर (कल) की शाम पांच बजे तक प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति हो और उसके ठीक बाद फ्लोर टेस्ट कराया जाए. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद विधान सभा सचिवालय ने राज्यपाल को प्रोटेम स्पीकर के लिए 17 विधायकों के नाम भेज हैं.


सचिवालय ने जो नाम भेजे हैं उनमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे का भी नाम है. कालिदास कोलम्बकर का नाम भी चर्चा में है. वह 8वीं बार विधायक चुने गए हैं.


इन नेताओं के भी नाम हैं शामिल


बाला साहेब थोराट - कांग्रेस
दिलीप वलसे पाटिल - एनसीपी
बब्बन राव पाचपुते - बीजेपी
जयंत पाटिल - एनसीपी
राधा कृष्ण विखे पाटिल - बीजेपी
छगन भुजबल - एनसीपी
केसी पाडवी - बीजेपी
काली दास कोलंबकर - बीजेपी
सुधीर मुंगटीवार - बीजेपी
विजय गावित - बीजेपी
गिरीश महाजन - बीजेपी


Exclusive: क्या फ्लोर टेस्ट में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की जीत होगी? पढ़ें सोनिया गांधी का जवाब


सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि विधायकों को अभी तक शपथ नहीं दिलाई गई है. बहुमत परीक्षण तुरंत कराना ज़रूरी है. विधायकों की शपथ नहीं हुई और स्पीकर का चुनाव नहीं हुई है. इसलिए राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट करवाने का आग्रह करते हैं. आदेश में कहा गया है कि शपथग्रहण और बहुमत परीक्षण के लिए तुरंत प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति हो. 27 नवंबर को शाम पांच बजे तक विधायकों की शपथ पूरी कराई जाए. इसके तुरंत बाद प्रोटेम स्पीकर बहुंत परीक्षण कराएं, पूरी प्रक्रिया कानून के मुताबिक हो.


महाराष्ट्र में प्रोटेम स्पीकर कराएंगे बहुमत परीक्षण, क्या होती है शक्तियां, जानिए- कैसे होते हैं नियुक्त


महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट: फडणवीस-अजित पवार और कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना में किसका पलड़ा भारी?


सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- महाराष्ट्र में कल शाम 5 बजे के तुरंत बाद हो फ्लोर टेस्ट