दविंदर सिंह की जांच पर बोले राहुल- एक और ‘मोदी’ NIA के मुखिया, DSP का मुंह कौन बंद कराना चाहता है?
राहुल गांधी ने सवाल पूछे हैं कि दविंदर सिंह पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और एनएसए खामोश क्यों हैं? पुलवामा हमले में दविंदर सिंह की क्या भूमिका थी? उसने और कितने आतंकवादियों की मदद की?
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ गिरफ्तार हुए डीएसपी देविंदर सिंह को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. इस मामले की जांच को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्वीट करके लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी ने पूछा है कि डीएसपी दविंदर सिंह का मुंह कौन बंद करना चाहता है? राहुल ने ट्वीट में एनआई मुखिया पर भी सवाल खड़े किए हैं.
राहुल ने आज क्या कहा है?
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है, ‘’आतंकवादी डीएसपी दविंदर को चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है, मामले को एनआईए को सौंप देना. एनआईए का नेतृत्व एक और मोदी- ‘वाई के’ करते हैं, जिन्होंने गुजरात दंगों और हरेन पांड्या की हत्या की जांच की थी. वाई के की देखरेख में भी इस केस में कोई नतीजा आने की उम्मीद नहीं है.’’
The best way to silence Terrorist DSP Davinder, is to hand the case to the NIA.
The NIA is headed by another Modi - YK, who investigated the Gujarat Riots & Haren Pandya’s assassination. In YK’s care, the case is as good as dead. #WhoWantsTerroristDavinderSilenced And why?? — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 17, 2020
मामले पर पीएम मोदी और अमित शाह चुप क्यों हैं- राहुल गांधी
वहीं, कल राहुल गांधी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की कथित ‘‘खामोशी’’ को लेकर सवाल किया और कहा कि दविंदर सिंह के खिलाफ त्वरित अदालत में मुकदमा चलना चाहिए और दोषी पाए जाने पर उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
राहुल गांधी ने यह सवाल भी किया कि दविंदर सिंह की पुलवामा हमले में क्या भूमिका थी और उसे किसका संरक्षण मिल रहा था? उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘डीएसपी दविंदर सिंह ने अपने घर पर तीन ऐसे आतंकवादियों को अपने घर पर पनाह दी और उन्हें दिल्ली ले जाते हुए पकड़ा गया जिनके हाथ में भारतीय नागरिकों का खून लगा है.’’
DSP Davinder Singh sheltered 3 terrorists with 🇮🇳 blood on their hands at his home & was caught ferrying them to Delhi. He must be tried by a fast track court within 6 months & if guilty, given the harshest possible sentence for treason against 🇮🇳.#TerroristDavinderCoverUp pic.twitter.com/gc2BlhBOwM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 16, 2020
पुलवामा हमले में दविंदर की क्या भूमिका थी?- राहुल
राहुल ने कहा, ‘‘उसके खिलाफ त्वरित अदालत में छह महीने के भीतर मुकदमा चलना चाहिए और अगर वह दोषी है तो उसे भारत के खिलाफ देशद्रोह के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘दविंदर सिंह पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और एनएसए खामोश क्यों हैं? पुलवामा हमले में दविंदर सिंह की क्या भूमिका थी? उसने और कितने आतंकवादियों की मदद की? उसे कौन संरक्षण दे रहा था और क्यों दे रहा था?’’
यह भी पढ़ें-
CDS बिपिन रावत के De-Radicalisation कैंप वाले बयान पर ओवैसी ने पूछा- ‘क्या NPR-NRC थोपने वालों को वहां भेजेंगे?’ दिल्ली: शाहीन बाग में CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी, सड़क खाली कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने की अपील Birthday Special: जावेद अख़्तर, जिनकी लेखनी मोहब्बतों का गीत भी है और बग़ावतों का राग भी