नई दिल्ली: फ्लाइट में यात्रीयों के साथ कर्मचारियों की ओर से लगातार बदसलूकी करने का मामला थम नहीं रहा है. हाल में इंडिगो की घटना मीडिया की सुर्खीयां बनी जिसके बाद इंडिगो को काफी विवाद का समना करना पड़ा था, अब एक बार फिर कुछ ऐसी ही खबरें सामने आ रही हैं.
दरअसल, चालीस साल की एक महिला ने आरोप लगाया है कि एयर इंडिया के स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की है, यही नहीं महिला ने कर्मचारी की ओर से उन पर हाथ उठाने की और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है.
मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन का है. पुलिस के अनुसार, हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली महिला यात्री ने दिल्ली से अहमदाबाद के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट बुक की थी. जिसे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन से बुधवार सुबह 5 बजे उड़ना था. नियमों के अनुसार प्रस्थान के निर्धारित समय से 75 मिनट पहले यात्री को एयरपोर्ट पहुंचना होता है, लेकिन महिला यात्री सुबह लगभग 4:20 मिनट पर एयरपोर्ट पहुंचीं.
महिला स्टाफ ने भी यात्री को थप्पड़ मारने में देरी नहीं की
पुलिस अधिकारी ने कहा कि यात्री को देरी से आने के कारण बोर्डिंग पास नहीं दिया गया, इसको लेकर महिला यात्री और एयर इंडिया के स्टाफ में अनबन शुरू हो गई. मामले को बढ़ता देख यात्री ने महिला स्टाफ को थप्पड़ जड़ दिया, इसके जावाब में महिला स्टाफ ने भी यात्री को थप्पड़ मारने में देरी नहीं की.
एयर इंडिया ने किया बयान जारी
मुद्दे को गर्माता देख, एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि एक महिला यात्री जो एयर इंडिया की फ्लाइट से अहमदाबाद जाने वाली थी, वह एयरपोर्ट देर से पहुंचीं जिसकी वजह से उनकी फ्लाइट छूट गई. एयर इंडिया ने यह भी कहा कि यात्री की एक महिला स्टाफ के साथ बहस हुई लेकिन अब मामला सुलझ गया है.