देशभर में आज महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. मंदिरो में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं. हर तरफ भोले बाबा के जयकारे गुंजायमान हैं. कहा जाता है कि जो भक्त इस दिन श्रद्धा से व्रत रखते हैं उन्हें भगवान शिव की कृपा मिलती है. महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह चार बजे से ही देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व से हरिद्वार में भी कुंभ के पहले शाही स्नान की शुरुआत होने जा रही है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पवित्र नगरी हरिद्वार पहुंचे हैं.


सात सन्यासी अखाड़े करेंगे शाही स्नान


गौरतलब है कि महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर आज सात सन्यासी अखाड़े स्नान करेंगे, जिसमें 6 सन्यासियों का एक ब्रह्मचारी अखाड़ा भी शामिल रहेगा. प्रशासन ने अखाड़ों के शाही स्नान के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की है. बता दें कि सबसे पहले सुबह आठ बजे से लेकर सुबह के 11 बजे तक जूना अखाड़ा व अग्नि, आवाहन और किन्नर अखाड़ा स्नान करेंगे. इसके बाद निरंजनी अखाड़ा अपने साथी आनंद के साथ अपनी छावनी से निकलकर हर की पौड़ी पर स्नान करेंगे. इसके बाद महानिर्वाणी अपने साथी अटल के साथ कनखल से हर की पौड़ी पर स्नान करेंगे. जब तक सभी अखाड़े स्नान नहीं कर लेते हैं तब तक आम श्रद्धालुओं के लिए ब्रह्मकुंड पर स्नान करने पर प्रतिबंध रहेगा.





श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य


 मेला प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के मुताबिक श्रद्धालु किसी भी अन्य घाट पर स्नान कर  सकते हैं. गौरतलब है कि श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला-2021 के वेबपोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना जरूरी है जिसके बाद उन्हें ई-पास या ई-परमिट जारी किया जाएगा. मेला परिसर में अगर कोई भी व्यक्ति कुंभ के लिए जारी ख़ास कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. उत्तराखंड के बॉर्डर पर पांच जगहों पर खास कैंप लगाए हैं इन कैंपों में रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया जा रहा है. आरटी-पीसीआर के लिए हरिद्वार में कई जगहों पर प्राईवेट मोबाइल लैब भी लगाई हैं.


सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम


वहीं, महाशिवरात्रि से शुरू होने जा रहे हर की पौड़ी के पहले शाही स्नान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए हैं. इसके लिए प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 9 जोन और 25 सेक्टरों में बांटा गया है. वहीं सुचारू रूप से मेले का आयोजन किया जा सके इस हेतु हर जोन में अपर पुलिस अधिक्षक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.


ये भी पढ़ें

Mahashivratri 2021: आज है महाशिवरात्रि, ऐसे करें जलाभिषेक, बरसेगी शिवकृपा, पूरी होगी मनोकामनाएं, दूर होगी सभी समस्याएं

अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर सीएम ममता बनर्जी का हाल बताया, बीजेपी के लिये कही बड़ी बात