नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर हमलावर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने आरटीआई एक्ट (सूचना के अधिकार का कानून) को बचाए जाने की अपील की है. अपने ताज़ा ट्वीट में राहुल ने लिखा है कि आरटीआई में जिस तरह के बदालव करने का प्रयास किया जा रहा है उससे ये कानून बेकार हो जाएगा.
'हर भारतीय को सच जानने का अधिकार है'
राहुल लिखते हैं, "हर भारतीय को सच जानने का अधिकार है. बीजेपी लोगों से सच छुपाने में विश्वास रखती है और उनका भरोसा इस बात में है कि लोगों को उनसे सवाल नहीं करना चाहिए जो सत्ता में हैं."
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा है, "आरटीआई में जिस तरह के बदलावों की बात की जा रही है उससे ये कानून बेकार हो जाएगा. हर भारतीय को इन बदलावों का विरोध करना चाहिए." ट्वीट के साथ राहुल ने #SaveRTI का इस्तेमाल किया है.
क्या हैं इससे जुड़े प्रमुख प्रस्तावित बदलाव
आपको बता दें कि सरकार आरटीआई से जुड़े प्रावधानों में बदलाव करने के लिए कमर कस रही है. प्रमुख बदवालों के तहत मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के वेतन के अलावा उनके कार्यकाल की अवधि में बदलाव करने का प्लान है. इसका विरोध ये कह कर किया जा रहा है कि ऐसे बदवालों के बाद मुख्य सूचना आयुक्त का पद चुनाव आयुक्त के पद की तुलना में कमज़ोर हो जाएगा जिससे इस कानून से जुड़ी कई बातों पर असर पड़ेगा.
ज़रूरी सूचना