नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड और कोहरे का कहर लगातार जारी है. ठंड के कारण जहां लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है तो वहीं कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली रेलगाड़ियां भी देर से चल रही है. ट्रेन देरी से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. तड़के सुबह तापमान 3.4 डिग्री तक पहुंच गया.


फुटपाथ पर रहने वाले लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड के साथ धुंध रहने के कारण सुबह दृश्यता (विजिबिलिटी) भी काफी नीचे पहुंच गई थी.


दृश्यता कम होने के कारण कई उड़ानें भी प्रभावित हुई है. सड़कों पर गाड़ियां पीली लाईट जला कर चल रही है. इससे पहले बुधवार को भी कोहरे के कारण कई ट्रेने देर से चल रही थी.


आज ट्रेनों की आवाजाही का हाल बहुत बुरा है. कई ट्रनें रद्द कर दी गई हैं.


ट्रेनों पर पड़ा कोहरे का असर

14257- (काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस, बनारस से नई दिल्ली)- 5 घंटे देरी से

12393- सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (पटना से नई दिल्ली) रद्द कर दी गई है

18508- हीराकुंड एक्सप्रेस (अमृतसर से विशाखापट्टनम) रद्द कर दी गई है

12801- पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (पुरी से नई दिल्ली),  1.15 घंटे देरी से

11057- दादर एक्सप्रेस (मुंबई से अमृतसर) 1 घंटे देरी से

12397- महाबोधि एक्सप्रेस (गया से नई दिल्ली) 1 घंटे देरी से

दिल्ली: सर्दी का सितम जारी, 3.8 डिग्री तक गिरा पारा, 17 घंटे तक की देरी से चल रही है ट्रेनें