(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: बाथरूम में लाश और कातिल कमरे के अंदर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ, NC नेता त्रिलोचन सिंह की हत्या मामले में बड़ा खुलासा
Delhi News: जम्मू कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या की जांच कर रही पुलिस को प्राइम सस्पेक्ट हरप्रीत सिंह की एक महिला मित्र का पता चला है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
Delhi News: जम्मू कश्मीर के NC नेता त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों की माने तो जब पुलिस की टीम ने इस हत्याकांड के प्राइम सस्पेक्ट हरप्रीत सिंह की CDR (कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड) की जांच तो उसमें पुलिस को कई नम्बर के बारे में पता चला.
इसमें एक नम्बर उसकी महिला मित्र का भी था. हरप्रीत सिंह ने हत्या के बाद अपनी महिला मित्र को फ़ोन कर 4 सितंबर को उसी फ्लैट में बुलाया था जहां उसने त्रिलोचन सिंह की हत्या अपने साथी हरमीत सिंह के साथ की थी. पुलिस की टीम ने हरप्रीत की महिला मित्र से भी पूछताछ कर रही है.
क़त्ल में बारे में कोई जानकारी नहीं थी- महिला मित्र
सूत्रों के मुताबिक हरप्रीत सिंह की महिला मित्र गुरुग्राम की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक अब तक के दिए गए बयान में उसने बताया है कि उसे क़त्ल में बारे में कोई जानकारी नहीं थी. यानी लाश बाथरूम में थी और हरप्रीत अपनी महिला मित्र के साथ कमरे में था.
दिल्ली पुलिस की कई टीमें हरप्रीत सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही है. मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है. पुलिस की 2 टीमें जम्मू और 1 टीम अमृतसर में इस हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने में तो जुटी ही है साथ ही साथ हरप्रीत सिंह और हरमीत की तलाश कर रही है.
तमाम एंगल पर जांच कर रही पुलिस
जांच में ये सामने आया है कि पहले से ही हत्या की प्लानिंग की गई थी. हत्या की एक कोशिश जुलाई में भी की गई थी लेकिन कामयाब नहीं हो सके. मोती नगर के जिस फ्लैट में क़त्ल हुआ है वो जनवरी में ही किराए पर लिया गया था. मकान मालिक को बोला गया था कि 10 तारीख हो खाली कर देंगे.
बुधवार तक हरप्रीत सिंह का फ़ोन ऑन था लेकिन उसके बाद फ़ोन नई दिल्ली इलाके में बंद हो गया. हत्या का मकसद अभी साफ नहीं है. पुलिस तमाम एंगल से जांच कर रही है हत्या का मकसद तभी साफ होगा जब हरप्रीत और हरमीत की गिरफ्तारी होगी.
यह भी पढ़ें.