Corona Virus के खिलाफ जंग में देश ने हासिल किया अहम पड़ाव, 15 से 18 साल के 65 प्रतिशत बच्चों को लगाई गई वैक्सीन की पहली डोज
Corona vaccination: पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 49 हजार 394 नए केस सामने आए हैं और 1072 लोगों की मौत हो गई. कल की तुलना में आज कोरोना के 13 फीसदी केस कम आए हैं.
![Corona Virus के खिलाफ जंग में देश ने हासिल किया अहम पड़ाव, 15 से 18 साल के 65 प्रतिशत बच्चों को लगाई गई वैक्सीन की पहली डोज The country achieved an important milestone in the war against Corona Virus, the first dose of the vaccine was administered to 65 percent of the children of 15 to 18 years Corona Virus के खिलाफ जंग में देश ने हासिल किया अहम पड़ाव, 15 से 18 साल के 65 प्रतिशत बच्चों को लगाई गई वैक्सीन की पहली डोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/8b624df4c26a80b40c0c18884ce376cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona vaccination: करीब दो साल से दुनिया कोरोना महमारी के खिलाफ युद्ध लड़ रही है. कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रोन के संक्रमण के रफ्तार के बीच भारत में 15 से 18 साल के बच्चों को टीका लगाया जा रहा है. इस दौरान एक तरफ जहां कई राज्यों में वैक्सीन शॉर्टेज की खबर सामने आ रही है वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि केवल 1 महीने में देश में 15 से 18 आयुवर्ग के 65 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है.
उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से इस जानकारी को देते हुए इसे यंग इंडिया का एतिहासिक प्रयास कहा. मंडाविया ने कहा, "यंग इंडिया का ऐतिहासिक प्रयास ज़ारी. केवल 1 महीने में 15-18 आयुवर्ग के 65 प्रतिशत बच्चों को लगी वैक्सीन की पहली डोज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान रच रहा नए कीर्तिमान. "
वहीं देश में आ रहे कोविड मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 49 हजार 394 नए केस सामने आए हैं और 1072 लोगों की मौत हो गई. कल की तुलना में आज कोरोना के 13 फीसदी केस कम आए हैं. कल एक लाख 72 हजार 433 केस आए थे. देश में पॉजिटिविटी रेट अब 9.27 फीसदी है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
एक्टिव केस घटकर 14 लाख 35 हजार 569 हुए
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 14 लाख 35 हजार 569 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 55 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 46 हजार 674 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 4 करोड़ 17 हजार 88 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन के दिन से गोरखपुर में रहेगा रूट डायवर्जन, कहीं जाने से पहले पढ़ लें यह खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)