Vaccination को लेकर देश ने हासिल की एक और उपलब्धि, 60% आबादी को दी गई दोनों डोज, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई
Corona Vaccination: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने अपने एक ट्वीट के जरिए कहा कि देश के 60 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की दोनों खुराक दे दी गई है.
Corona Vaccination: देश भर में कोरोना (Corona Virus) के नए स्ट्रेन को फैलने से रोकने के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) की प्रक्रिया को तेज कर दी गई है. इस जंग में जीत हासिल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को दोनों खुराक दिए जाने की कोशिश की जा रही है. इस बीच देश ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के डोज को लेकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने कू एप के जरिए कहा कि देश के 60 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की दोनों खुराक दे दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा, ‘एक मील का पत्थर हासिल कर लिया गया है. भारत के सभी लोगों को इसके लिए बधाई. हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मदद, भागीदारी और समर्पित प्रयासों से भारत की 60 फीसदी से ज्यादा आबादी को पूरी तरह से वैक्सीनेट कर दिया गया है.’
भारत में किया जा रहा है इस वैक्सीन का इस्तेमाल
बता दें कि भारत में फिलहाल कोवैक्सिन (Covaxin),कोविशील्ड (Covishield),स्पुतनिक वी वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) के इस्तेमाल से लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है. कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका कंपनी ने तैयार किया जबकि इसका उत्पादन SII कर रही है. कोवैक्सिन भारत में बनाई गई स्वदेशी वैक्सीन है तो वहीं स्पुतनिक वी वैक्सीन रूसी वैक्सीन है. स्पुतनिक वी को की मार्केटिंग भारत में डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज कर रहे हैं.