दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश- जेल में कोविड-19 संक्रमित कोई मरीज हो तो रिपोर्ट दें
दिल्ली हाई कोर्ट ने तिहाड़ जेल के अफसरों से कहा है कि जेल में कोरोना संक्रमित कोई मरीज हो तो रिपोर्ट दें.न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति योगेश खन्ना की एक पीठ ने यह निर्देश दिए.
![दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश- जेल में कोविड-19 संक्रमित कोई मरीज हो तो रिपोर्ट दें The Delhi High Court has asked the Tihar jail officials to report if there is any corona infected patient in the jail दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश- जेल में कोविड-19 संक्रमित कोई मरीज हो तो रिपोर्ट दें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/08150040/delhihighcourt.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस बारे में रिपोर्ट दें कि क्या तिहाड़ जेल में कोई कोविड-19 संक्रमित मरीज है. साथ ही पूछा कि क्या वहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो रहा है.
स्वास्थ्य कारणों से जमानत की मांग कर रही 62 साल की एक महिला की याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति योगेश खन्ना की एक पीठ ने यह निर्देश दिये. यह बुजुर्ग महिला दहेज के लिये अपनी बहू की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रही है.
अदालत ने नोटिस जारी करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे महिला की अंतरिम जमानत याचिका पर अस्पताल की ओर से तैयार उसकी नवीनतम स्वास्थ्य रिपोर्ट के साथ जवाब दायर करें.
पीठ ने अपने आदेश में कहा, “स्थिति रिपोर्ट में इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख होना चाहिए कि जेल परिसर के अंदर कोई कोविड-19 मरीज है या नहीं. साथ ही क्या जेल में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो रहा है. अधिकारियों को इस बारे में भी डॉक्टरों की राय लेनी होगी कि क्या वे महिला के इलाज के लिये उसकी किसी और अस्पताल में जांच या इलाज को जरूरी समझते हैं.”
अदालत ने इस मामले में आगे की सुनवाई के लिये आठ मई की तारीख तय की है. महिला ने अपनी याचिका में कहा था कि वह उच्च रक्तचाप, तनाव और दिल की बीमारी से ग्रस्त है ऐसे में उसके जेल में कोविड-19 संक्रमित होने का ज्यादा खतरा है जहां सामाजिक दूरी के मानकों का पालन नहीं किया जाता.
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन: शराब की दुकानें कहां-कहां खुलेंगी, क्या होंगे नियम? जानें अपने हर सवाल का जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)