दिल्ली: लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझाया, पीड़ित के फूफा ने ही रची थी साजिश
दिल्ली में रविवार को एक बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार शख्स से 50 हजार रुपये लूट लिए इस केस को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सुलझा लिया. पुलिस ने बताया कि तमाम सीसीटीवी फुटेज और कड़ाई से पूछताछ पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जा सकी.
दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी इलाके में रविवार को हुई लूट की वारदात को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक इस पूरी वारदात के पीछे मास्टरमाइंड कोई और नहीं पीड़ित का फूफा ही था. दरअसल, बुराड़ी इलाके में रविवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार एक शख्स से 50 हजार रुपये लूट लिए थे.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी स्कूटी की डिग्गी में पैसे रखे हुए थे और वह अपने क्लाइंट को पेमेंट देने के लिए जा रहा था. बुराड़ी इलाके में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर के उसकी स्कूटी को रोक लिया और डिग्गी में रखे 50 हजार रुपये लूट लिए.
टेक्निकल सुरवेलांस और सीसीटीवी फुटेज से सुलझा मामला
बदमाशों ने जिस तरह इस वारदात को अंजाम दिया उससे साफ था कि उन्हें पीड़ित के पास रखे पैसों की पहले से ही जानकारी थी. पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब एक बदमाश की पहचान हो गई और फिर आसपास के इलाके में पूछताछ के दौरान बदमाश की एक और फुटेज मिली. जिस पर वह एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर घूम रहा था. पुलिस ने जब इस मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगाया तो पता चला है कि शख्स कोई और नहीं पीड़ित का फूफा ही है. पुलिस ने फूफा से कड़ाई से पूछताछ की इसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
फूफा ने अपने दोस्त को दी थी पैसो की जानकारी, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार फूफा का नाम दीपक है जिसने अपने एक साथी ने नीरज को पूरी टिप दी थी और फिर नीरज ने अपने दो साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस नीरज और उसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने दीपक के पास से 8 हजार रुपये बरामद किए हैं जो इस लूट के बाद इसे इसके हिस्से में मिले थे.
यह भी पढ़ें.
दिल्ली में इंसानियत तार-तार, मोमोज नहीं देने पर बच्चे पर फेंका खौलता तेल
अस्पताल में इलाज करा रही कोविड मरीज से छेड़खानी, वार्ड ब्वॉय पर आरोप