6 दिनों में तीसरी बार ईडी की पूछताछ के बाद अहमद पटेल बोले- पगड़ी उछालने के लिए हो रही पूछताछ, ईडी के सवालों में ठोस सबूत नहीं
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से छह दिनों में तीसरी बार पूछताछ की है. संदेसरा बंधुओं से संबंधित कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले यह पूछताछ की जा रही है. ईडी के अधिकारियों ने उनसे 128 सवाल पूछे जिसका उन्होंने जवाब दे दिया है.
नई दिल्लीः संदेसरा बंधुओं से संबंधित कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मंगलवार को करीब 11 घंटे तक पूछताछ की. पिछले छह दिनों में पटेल से ईडी की यह तीसरी पूछताछ थी. कोरोना के मद्देनजर यह पूछताछ अहमद पटेल के सरकारी आवास पर की जा रही है.
तीसरे दिन की पूछताछ के बाद अहमद पटेल ने कहा कि तीन दिनों में ईडी के अधिकारियों ने उनसे 128 सवाल पूछे जिसका उन्होंने जवाब दे दिया. पटेल ने कहा कि सवालों में केवल आरोप था, कोई भी ठोस सबूत नहीं. पटेल ने कहा, "राजनीतिक बदले की कार्रवाई के तहत यह सिर्फ पगड़ी उछालने के लिए हो रहा है. मैंने 128 सवालों का जवाब दिया और भी सवाल पूछे जाएंगे तो उसके लिए तैयार हूं." पटेल के मुताबिक ईडी के सारे सवाल पूरे हो गए हैं.
इससे पहले शनिवार को जब ईडी की टीम पहली बार पहुंची थी तब पटेल ने ईडी की टीम को नरेंद्र मोदी और अमित शाह के भेजे मेहमान बताते हुए कहा था कि शीशे के घर में रहने वालों को दूसरे के घर शीशा नहीं फेंकना चाहिए.
वहीं प्रियंका गांधी को सरकारी घर खाली करने के नोटिस पर कांग्रेस कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने कहा कि विरोधियों के साथ सिर्फ राजनीतिक बदले के तहत ऐसी कार्रवाई हो रही है.
क्या है संदेसरा मामला?
यह धन शोधन मामला गुजरात की वड़ोदरा स्थित स्टर्लिंग बायोटेक और उसके मुख्य प्रमोटरों-नितिन जयंतीलाल संदेसरा, चेतनकुमार जयंतीलाल संदेसरा और दीप्ति संदेसरा के 14,500 करोड़ रुपए की कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़ा है. तीनों फरार हैं. नितिन और चेतनकुमार भाई हैं. एजेंसी ने आरोप लगाया कि यह पीएनबी धोखाधड़ी से भी बड़ा बैंक घोटाला है.
इसे भी देखेंः
तुलसी के पत्तों से ज्यादा फायदेमंद होते हैं बीज, जानिए कौन से रोगों को दूर भगाते हैं तुलसी के बीज
पीएम मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात, द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा