Valmiki Jayanti: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- वाल्मीकि के देश में दलित भाई-बहनों पर हो रहे हमले
राहुल गांधी ने कहा- वाल्मीकि जयंती पर दिल से बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने देश को जीना का तरीका सिखाया, प्यार और भाईचारे का संदेश दिया, लेकिन आज हमारे देश में उसी पर हमला हो रहा है.
Valmiki Jayanti: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वाल्मीकि जयंती के मौके पर आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा कि आज संविधान, वाल्मीकि जी की विचारधारा और खासतौर पर हमारे गरीब दलित भाई-बहनों पर आक्रमण हो रहा है और ये सबको दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ये आक्रमण नहीं होने देगी. ये देश को जितना तोड़ेंगे, हम उतना जोड़ेंगे.
संविधान, दलितों और कमजोरों पर आक्रमण हो रहा है- राहुल
दिल्ली में वाल्मीकि शोभा यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘’वाल्मीकि जयंती पर दिल से बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने देश को जीना का तरीका सिखाया, प्यार और भाईचारे का संदेश दिया, लेकिन आज हमारे देश में उसी पर हमला हो रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘’आज जहां भी देखें वहां संविधान, दलितों और कमजोरों पर आक्रमण हो रहा है.’’
Delhi | Valmiki ji showed a path to nation. His message was about love & brotherhood. Today when we see India, we see his message being attacked. Our constitution is a constitution of Valmiki ji's ideology: Congress leader Rahul Gandhi flags off 'shobha yatra' on Valmiki Jayanti pic.twitter.com/fa3trBJIBW
— ANI (@ANI) October 20, 2021
देश में चार से पांच लोगों को ही फायदा पहुंचाया जा रहा है- राहुल
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘’देश में चार से पांच लोगों को ही फायदा पहुंचाया जा रहा है. इस देश में गरीबों और कमजोरों पर हो रहे आक्रमण को कांग्रेस रोकेगी. ये लोग जितना देश को तोड़ेंगे, जितनी नफरत फैलाएंगे, हम उतनी प्यार की बात करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’घबराने और डरने की जरूरत नहीं है. सच्चाई हमारे साथ है.’’