द फ्यूचर ऑफ न्यूज़ अवॉर्ड्स में abp न्यूज़ की धूम, मिले 9 पुरस्कार
The Future Of News Awards 2023: द फ्यूचर ऑफ न्यूज अवॉर्ड्स में एबीपी न्यूज को बेस्ट इन्वेस्टिगेटिंग और बेस्ट प्राइम टाइम शो समेत 9 पुरस्कार मिले हैं.
![द फ्यूचर ऑफ न्यूज़ अवॉर्ड्स में abp न्यूज़ की धूम, मिले 9 पुरस्कार The Future Of News Awards 2023 ABP News Wins 9 Awards Including 6 Gold द फ्यूचर ऑफ न्यूज़ अवॉर्ड्स में abp न्यूज़ की धूम, मिले 9 पुरस्कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/14/a6e89dcde445184c186cd06ee92cbc461702577040861488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सबसे पहले और सबसे सटीक खबरों को पहुंचाने के लिए जाने जाने वाले एबीपी न्यूज ने द फ्यूचर ऑफ न्यूज़ अवॉर्ड्स में धूम मचाते हुए 9 अवॉर्ड्स हासिल किए हैं.
एबीपी न्यूज को मिले इन 9 पुरस्कारों में 6 गोल्ड और 3 तीन सिल्वर अवॉर्ड शामिल हैं. एबीपी न्यूज के लोकप्रिय शो पब्लिक इंटरेस्ट को प्रोग्रामिंग में बेस्ट इन्वेस्टिगेटिंग रिपोर्टिंग और बेस्ट प्राइम टाइम शो के लिए गोल्ड अवॉर्ड मिला है. वहीं एक और लोकप्रिय शो सीधा सवाल के लिए इसके एंकर संदीप चौधरी को बेस्ट एंकरिंग का गोल्ड अवॉर्ड मिला है.
WATCH | आपके पसंदीदा कार्यक्रम पब्लिक इंटरेस्ट को मिले 3 अवॉर्ड
— ABP News (@ABPNews) December 14, 2023
'पब्लिक इंटरेस्ट @jagwindrpatial के साथ | https://t.co/smwhXUROiK#PublicInterestOnABP #PatialOnABP #AapkaTimeOnABP pic.twitter.com/Si7k6t6ZdS
एबीपी न्यूज के नाम हुए ये अवॉर्ड
एबीपी न्यूज के बहुत ज्यादा देखे जाने वाले शो प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए को बेस्ट टॉक शो का सिल्वर अवॉर्ड और पब्लिक इंटरेस्ट शो के एंकर जगविंदर पटियाल को बेस्ट एंकर का सिल्वर अवॉर्ड मिला है.
सास बहू और साजिश शो के लिए बेस्ट कवरेज ऑफ एंटरटेनमेंट के लिए गोल्ड अवॉर्ड मिला है. इसी कैटेगरी में शो खबर फिल्मी है के लिए सिल्वर अवॉर्ड एबीपी न्यूज ने हासिल किया है.
इसके अलावा एबीपी न्यूज को चंद्रयान-3 लॉन्च से जुड़ी कवरेज के लिए बेस्ट सेट डिजाइन और चंद्रयान-3 पेलोड से संबंधित कार्यक्रम में बेस्ट यूज ऑफ इन्फोग्राफिक्स इन ए न्यूज स्टोरी के लिए अवॉर्ड मिले हैं.
यह भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला मास्टरमाइंड ललित झा गिरफ्तार, 14 विपक्षी सांसद निलंबित | बड़ी बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)