हिल स्टेशन्स पर सैलानियों का जमावड़ा, सोशल मीडिया पर लोग बोले- शांति ढूंढने गए लोग खुद शांत ना हो जाएं
विशेषज्ञों के लागातार तीसरी लहर की चेतावनी देने के बावजूद लोग पहाड़ी राज्यों में बेपरवाह सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.
देश में कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ गई है और ज्यादातर सभी राज्यों में प्रतिबंधों से भी छूट मिल गई है. वहीं, ऐसे में लोग तीसरी लहर से अनजान बनते हुए बेपरवाह और लापरवाह होकर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल मैदानी इलाकों में गर्मी के कहर से बचने के लिए लोग पहाड़ियों पर जाते और घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. पहाड़ी राज्यों में लोग का तांता लगा हुआ है तो वहीं रस्तों पर गांड़ियों का रेला भी दिखाई दे रहा है. हैरानी की बात ये है कि एक ओर जहां विशेषज्ञ लागातार तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं वहीं, लोग इन पहाड़ी राज्यों में बेपरवाह सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
ऑफलाइन बुकिंग भी नहीं मिल रही
आपको बता दें, हिल स्टेशनों पर सैलानियों की ऐसी बाढ़ आई हुई है कि अब होटलों में ऑनलाइन तो छोड़िए ऑफलाइन बुकिंग भी नहीं मिल रही है. शिमला, मनाली, नैनीताल में सैलानियों का जमावड़ा दिख रहा है. वहीं, ऐसे में सोशल मीडिया पर इन सैलानियों की भीड़ देख लगातार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
कुछ यूजर्स का कहना है कि कोरोना वायरस को लोगों ने मजाक बना दिया है. कुछ यूजर्स इस भीड़ को देख चिंतित है तो वहीं, कुछ लोग अपनी-अपनी तरह से मामले पर टिप्पणी कर रहे हैं.
#3rdWave
— Parimal Srivastava (@iamvishwaranjan) July 5, 2021
After seeing a huge crowd of people in #Manali, #Coronavirus is like .. pic.twitter.com/sYoBLMWmE8
एक यूजर ने भीड़ की तस्वीर को ट्वीट कर लिखा, शांति को ढूंढने गए लोग शांत हो सकते हैं. मतलब आप समझ ही गए होंगे.
Shocking pictures from #Manali . In search of peace, many people will rest in peace .#thirdwave pic.twitter.com/wiw2BfNazL
— Pratham Negi (@PrathamNegi4) July 4, 2021
वहीं एक यूजर ने ट्वीट किया कि अस्पतालों में रूम की कमी के बाद अब मनाली के होटलों में रूम की कमी बनी.
Pictures speak- No room in Hospital to No room in Hotels at Manali in some days. 😷
— Shailendra Kumar Sinha (@ShailendraSinha) July 4, 2021
Please Be Responsible & Careful.🙏 #manali pic.twitter.com/yLeMkFokYk
एक यूजर ने मनाली की भीड़ की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा क्या इन लोगों को एक बार फिर अस्पतालों में बिस्तर की कमी देखनी है? क्या हमने बीते वक्त से कुछ नहीं सीखा?
As #Manali trends, hotels running out of beds. Do we soon want to hear "Hospital running out of beds" again? Haven't we learned any lesson? #COVID19 #3rdWave pic.twitter.com/vMXVgwX6zn
— Dr. Somdutta Singh (@som_tweether) July 5, 2021
वहीं, एक और यूजर ने भीड़ की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, हर बार नेताएं ही स्थिति को बिगाड़े ये जरूरी नहीं, यहां इन लोगों को देखें.
It’s not always the politicians who make the mess#manali pic.twitter.com/KXbYZxhGJy
— Kunal (@kunal_pune) July 5, 2021
आपको बता दें, तीसरी लहर किसी भी पल अपना कहर दिखा सकती है. ऐसे में ये लापरवाही एक बार फिर अस्पताल के बाहर लंबी लाइन में तब्दील हो सकती है.
यह भी पढ़ें.
पश्चिम बंगाल: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी टीएमसी में शामिल