(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र में सरकार किसी की भी बने, लेकिन स्टेज हमेशा नितिन देसाई ही तैयार करते हैं
उद्धव ठाकरे आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके स्टेज की सजावट मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई करेंगे. इतना ही नहीं महाराष्ट्र में 20 साल में बीजेपी और शिवसेना के जो भी सीएम बने हैं, उनेक स्टेज की सजावट नितिन देसाई ने ही की है.
नई दिल्ली: आज उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही 20 साल बाद महाराष्ट्र में आज से एक बार फिर ठाकरे राज की शुरूआत हो जाएगी. लेकिन क्या आपको पता है जहां पर वह शपथ लेंगे वहां के स्टेज की सजावट कौन करेगा. मिलिए उनसे जिन्होंने बीते 20 साल में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की बनी सरकारों के मुख्यमंत्री के शपथ के स्टेज की सजावट उन्होंने ही की है.
क्या है रंग मंच की खासियत-
आज उद्धव ठाकेर शिवाजी पार्क में शपथ लेंगे. शपथ समारोह का भव्य मंच तैयार किया जा रहा है. शपथ समारोह के मंच को मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई तैयार कर रहे हैं. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि स्टेज पर छत्रपति शिवाजी की राजमुद्रा से लेकर उनकी प्रतिमा रखी जाएगी. 1995 में जब पहली बार शिवसेना और बीजेपी की मिली जुली सरकार बनी थी, तब शिवसेना के मनोहर जोशी ने मुख्यमंत्री के पद पर शपथ ली थी. इस दौरान भी मंच की सजावट नितिन देसाई ने ही की थी. इतना ही नहीं 2014 में जब देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दौरान भी उनके मंच की सजावट नितिन देसाई ने ही की थी.
नितिन देसाई का ये रहा है अब तक का सफर-
नितिन देसाई को असली पहचान 1993 में आई विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' का सेट डिजाइन से मिली थी. साल 2010 में आई फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' से देसाई ने बेहतरीन काम किया. इसके बाद 2007 मे आई फिल्म 'ट्रैफिक सिग्नल' में भी उन्होंने ही सेट तैयार किया था. साल 2008 में आई ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'जोधा अकबर' का सेट भी नितिन देसाई ने ही तैयार किया था. साथ ही 'लगान' और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी फिल्मों का सेट भी इन्होंने की तैयार किया था. इसके अलावा देसाई अब तक 178 से ज्यादा स्टेज को तैयार कर चुके हैं.
अब तक मिल चुके हैं 4 नेशनल अवार्ड-
नितिन देसाई को लगान, हम दिल दे चुके सनम और लगान जैसी फिल्मों के लिए आवार्ड भी मिल चुके हैं . उनको अब तक 4 नेशनल अवार्ड मिल चुके हैं. मुंबई से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर करजत इलाके उनका स्टूडियो है. उन्होंने करजत इलाके में जमीन खरीदकर अपना स्टूडियो ही बना लिया है.
ये भी पढ़ें-
Hamara Samvidhan: संविधान में क्या है 'समानता का अधिकार', जानिए अनुच्छेद 14 से 18 तक