यूपी के इस जिले में फहरेगा राज्य का सबसे ऊंचा तिरंगा
अभी तक सबसे ऊंचा तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड गाजियाबाद के नाम दर्ज है जहां 211 फुट की ऊंचाई पर तिरंगा फहरा रहा है.
![यूपी के इस जिले में फहरेगा राज्य का सबसे ऊंचा तिरंगा The highest tricolor of the state will be hoisted in this district of UP यूपी के इस जिले में फहरेगा राज्य का सबसे ऊंचा तिरंगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/18140219/unnamed-file.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित प्रमुख पर्यटन स्थल रामगढ़ ताल में राज्य का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने पिछले हफ्ते इस योजना को अनुमति दे दी है. वहीं अन्य विभागों ने पहले ही इस परियोजना को मंजूरी दे दी थी.
जीडीए ने बिजली विभाग से ऑवरहेड तारों को हटाने के लिए कहा था, जो इस परियोजना में बाधक थे. एक युवा व्यावसायी अमर तुलसियानी ने इस परियोजना का प्रस्ताव रखा था और उनके केजी पान प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने इसके लिए मंजूरी मांगी थी जो उन्हें तुरंत दे दी गई थी.
तुलसियानी ने यह परियोजना सहगल इंडस्ट्री को सौंपी है. उन्हें इस कार्य में महारत हासिल है. वर्तमान में राज्य का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड गाजियाबाद के नाम दर्ज है जहां 211 फुट की ऊंचाई पर तिरंगा फहरा रहा है, लेकिन रामगढ़ ताल का तिरंगा उससे 35 फुट ज्यादा यानी 246 फुट की ऊंचाई पर फहराया जाएगा.
रामगढ़ ताल का परिसर 1790 एकड़ में फैला हुआ है, जिसे योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रमुख पर्यटन केंद्र के तौर पर स्थापित करने की दिशा में कार्यरत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)