कश्मीर घाटी में दिख रहा है लॉकडाउन का असर, घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं लोग
कश्मीर घाटी में लॉकडाउन का असर दिख रहा है. लॉकडाउन के चलते घरों से लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं.
कश्मीर: कश्मीर घाटी में लॉकडाउन का व्यापक असर दिख रहा है. कहीं से भी लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरें नहीं आ रही हैं. श्रीनगर के ज्यादातर इलकों में लोग आज लॉकडाउन के सातवें दिन भी घरों के अंदर ही रहे. जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने आज ट्वीट कर कश्मीर घाटी में कई इलकों को रेड जोन घोषित कर पूरी तरह क्वारंटीन करने का आदेश जारी कर दिया है.
कंसल के मुताबिक ऐसा करना इसलिए जरूरी हो गया है क्योंकि पिछले कुछ घंटों में करोना के और ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 48 घंटो में जम्मू-कश्मीर में 20 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 49 हो गयी. जबकि 42 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है.
अभी भी 782 लोग क्वारंटीन सेंटर में मोजूद हैं. जिन में से आज 78 लोगों को घर भेज दिया गया है. यह लोग लेह से हवाई जहाज के जरिए 15 मार्च को श्रीनगर पहुंचे थे. क्वारंटीन में अभी जो लोग हैं उनमें से ज्यादातर बांग्लादेश, मलेशिया और इंडोनेशिया से आए हैं. कुछ लोग अमेरिका से भी आए हैं. वहीं सऊदी से आए कुछ लोगों को भी क्वारंटाइन सेंटर मे रखा गया है.
जम्मू: एक सरपंच ने अपने गांव के बाहर बिठाया पहरा, पहचान पत्र दिखाने के बाद मिल रही है एंट्री
मध्य प्रदेश: कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 66 पहुंची