लॉकडाउन का असर: बिमार सास से मिलने गए व्यक्ति को पत्नी को पाकिस्तान छोड़कर लौटना पड़ा भारत
राजस्थान का लीलाराम पाकिस्तान के मीरपुर खास में अपनी बीमार सास से मिलने गया था. लॉकडाउन के कारण परिवार महीनों तक पाकिस्तान में ही फंसा रहा.
जोधपुरः राजस्थान का रहने वाला लीलाराम (34) पाकिस्तान के मीरपुर खास में अपनी बीमार सास से मिलने अपने परिवार के साथ जब घर से निकला था, तो उसे इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि उसे अपनी पत्नी के बिना ही देश लौटना पड़ेगा. कोरोना वायरस को काबू करने के लिए भारत में लागू किए गए लॉकडाउन के कारण परिवार महीनों तक पाकिस्तान में ही फंसा रहा.
भारत और पाकिस्तान में इस प्रकार फंसे लोगों को स्वदेश भेजने के लिए सहमति बनने के बाद प्राधिकारियों ने लीलाराम और उसके तीन बच्चों को वापस जाने की अनुमति दे दी, लेकिन उसकी पत्नी जनता (33) के पास भारतीय नागरिकता नहीं होने के कारण उसे भारत नहीं आने दिया गया.
लीलाराम ने कहा कि इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास ने उसकी पत्नी को लौटने की अनुमति नहीं दी और उसे अपनी पत्नी को पाकिस्तान छोड़कर बच्चों के साथ लौटना पड़ा. लीलाराम 1986 में पाकिस्तान से भारत आया था और उसे बाद में भारतीय नागरिकता मिल गई थी, लेकिन उसकी पत्नी के पास भारत की नागरिकता नहीं है और वह दीर्घकालीन वीजा पर यहां रह रही थी.
इसे भी देखेंः Kanpur encounter: Vikas Dubey को कौन बचा रहा? पुलिसवालों की हत्या में पुलिसवाले ही शामिल?
मिड-डे मील नहीं मिलने से बच्चों का बुरा हाल, HRD मंत्रालय और बिहार सरकार को एनएचआरसी का नोटिस