भारत में कोरोना ने जिस तरह से तांडव मचाया है, वह दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. ज्यादातर देश इसे इसे खतरा मान रहे हैं. भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा को भी यह बात रास नहीं आई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि दुनिया को भारत को कोसना बंद करना चाहिए जिसमें भारत को बदनाम किया जा रहा है. महिद्रा ने दुनिया के लोगों को सलाह दी कि वे कोविड से लड़ने के लिए मुंबई मॉडल अपनानाएं.


आनंद महिद्रा ने जापान की एक न्यूज वेबसाइट का लिंक पोस्ट करते हुए यह बात लिखी है. इस वेबसाइट में भारत से सतर्क रहने की बात कही गई है. आनंद महिद्रा ने कहा है कि इस तरह की बातों से कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है. कोरोना से लड़ने के लिए पूरे विश्व को एकजुटता से काम करने की दरकार है.  


ओसाका में कोरोना रोगियों के लिए बेड नहीं 
आनंद महिद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यूं तो कोरोना से लड़ने और स्वास्थ्य के प्रति इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने में जापान का कोई जवाब नहीं है. लेकिन यह भी सच है कि आजकल कहीं भी कोई भी सुरक्षित नहीं है. इसलिए भारत को कोसना बंद होना चाहिए. हमें समझना होगा कि हम एक साथ मिलकर ही कोरोना से लड़ सकते हैं और विश्व के घाव पर मरहम लगा सकते हैं. इसलिए ओसाका को कोरोना से लड़ने के लिए मुंबई मॉडल को अपनाना चाहिए.


दरअसल जापान में कोरोना की नई लहर आ गई है. वहां के ओसाका शहर में संक्रमण के इतन मामले आ रहे हैं कि वहां के अस्पतालों की स्थिति भारत जैसी हो गई है. अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं और वेंटिलेटर की भी कमी हो गई है. वहां के डॉक्टरों ने सरकार को हिदायत दी है कि अगर स्थिति पर यथाशीघ्र काबू नहीं पाया गया तो स्थिति भारत जैसे हो जाएगी. अखबार ने लिखा है कि अब तक हम ब्रिटिश वैरिएंट के घातक दुष्परिणामों से लड़ रहे थे और अब भारत से दस्तक आ रहा है. इसलिए हमें अस्पतालों में अतिरिक्त सुविधा की व्यवस्था करनी होगी. 


हजारों यूजर ने दिया साथ 
कोरोना की लहर से आनंद महिद्रा ट्वीटर पर सक्रिय रहते हैं और हमेशा नए-नए विचारों को पोस्ट करते रहते हैं. महामारी के दौरान उन्होंने आम लोगों के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कई सुझावों को लोगों के सामने रखा है. मंगलवार को उन्होंने यह ट्वीट करते हुए लिखा कि जापान का ओसाका बहुत बड़े बंदरगाह वाला शहर है. यह जापान का वाणिज्यिक शहर भी है. यह शहर कमोबेश भारत के मुंबई जैसा है. लेकिन यहां कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है. कोरोना की नई लहर में अस्पतालों में वेंटीलेटर नहीं है. आनंद महिद्रा के इस ट्वीट पर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें कहा गया है कि वास्तव में अन्य देशों को भारत का नाम लेकर इस तरह का आरोप नहीं लगाना चाहिए. 


ये भी पढ़ें


Cyclone Yaas Live: ओडिशा तट से टकराया चक्रवात 'यास', अब बंगाल की ओर बढ़ रहा है तूफान


UP में कहर बरपा रहा है 'Black Fungus', प्रदेश में आंकड़ा 700 के पार