नई दिल्ली: कॉमेडियन कुणाल कामरा पर कई विमानन कंपनियों द्वारा हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करते हुए नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि विमान एवं यात्री सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाले के साथ कोई रियायत नहीं की जा सकती है.


लोकसभा में वायुयान संशोधन विधेयक 2020 पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले ने कॉमेडियन कामरा का मामला उठाया और कहा कि एक के बाद एक छह एयरलाइंस उन पर यात्रा प्रतिबंध लगा चुकी हैं. हालांकि सुले ने कहा कि कामरा ने साथी सह यात्री के साथ जो किया वह गलत था लेकिन यात्रा प्रतिबंध पर सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस मामले में कोई राजनीतिक दबाव नहीं रहा होगा. चर्चा का जवाब देते हुए पुरी ने कहा कि विमान एवं यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इससे किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.


उन्होंने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के दिशानिर्देश हैं जिनका पालन प्रत्येक एयरलाइन को करना पड़ता है. विमान के पायलट की ओर से कोई शिकायत मिलने पर एयरलाइन समिति बनाती है और फिर उन पर विचार करने के बाद निर्णय किया जाता है. नागर विमानन मंत्री ने कहा कि जिस हास्य कलाकार का विषय सुप्रिया सुले ने उठाया है, उसके बारे में कहना चाहते हैं कि वह 13वीं कतार में बैठे थे और पहली कतार में बैठे व्यक्ति को परेशान कर रहे थे.


पुरी ने कामरा के मामले में कहा कि उन्होंने न केवल एक यात्री को परेशान किया बल्कि घटना का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद सबका ध्यान इसकी ओर गया. अगर वीडियो नहीं डाला जाता तो हो सकता है कि यह घटना किसी के ध्यान में ही नहीं आती.


उन्होंने कहा, ''यात्रियों एवं विमान की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. एक मंत्री के तौर पर मैं कहना चाहूंगा कि विमानन सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. ऐसे मामलों में कोई रियायत नहीं बरती जायेगी, चाहे वह सांसद ही क्यों न हो.'' पुरी ने कहा कि हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते जहां विमान के भीतर तमाशे की स्थिति बने.


उल्लेखनीय है कि मुंबई लखनऊ की उड़ान में कामरा द्वारा कथित रूप से एक टीवी चैनल के संपादक अर्णव गोस्वामी को परेशान करने की घटना सामने आने के बाद इंडिगो ने कामरा पर छह महीने के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद कई और एयरलाइन ने भी कामरा के खिलाफ यही कदम उठाया था. मंत्री के जवाब के बाद सदन ने विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी.


ये भी पढ़ें:


Coronavirus: सेंट्रल रेलवे ने रद्द किया 23 ट्रेनों का परिचालन, GoAir ने निलंबित की सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें