'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर आया केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रिएक्शन, कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कुछ कहा
शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ करते हुए कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है, विकास के काम प्रमुखता से दिख रहे हैं और देश दुनिया के लिए मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोगों से "द कश्मीर फाइल्स" देखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि फिल्म दिखाती है कि कैसे कांग्रेस के शासन में कश्मीर में अत्याचार और आतंकवाद फैल गया था. शाह ने अहमदाबाद में 330 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने लोगों से पूछा, "क्या आप सभी ने कश्मीर पर फिल्म देखी है? जिन्होंने इसे नहीं देखा है, वे इसे देखें और आपको पता चलेगा कि कश्मीर में, कांग्रेस के शासन में, अत्याचार और आतंकवाद कैसे फैलाया गया."
शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ करते हुए कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है, विकास के काम प्रमुखता से दिख रहे हैं और देश दुनिया के लिए मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है. उन्होंने आगे कहा, "पीएम मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद, देश के लोगों को पता चला कि अगर हमारे पास पीएम नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत नेता है तो कुछ भी असंभव नहीं है."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, महामारी के दौरान भी राहुल गांधी सिर्फ ट्वीट कर रहे थे और कुछ नहीं कर रहे थे. देश का टीकाकरण करने में सक्षम था. आगे पीएम मोदी के काम की तारीफ करते हुए शाह ने कहा, 75 साल में किसी और पार्टी में देश भर के गांवों के सभी घरों में शौचालय बनाने के महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने की हिम्मत नहीं थी. इसे पीएम मोदी ने किया. लोगों को बिजली मुहैया कराई गई, गांवों को गैस सिलेंडर मुहैया कराया, 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज भी लोगों को मिला.
केंद्रीय गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत लोगों को घरों की चाबियां भी सौंपीं और लोगों को आश्वासन दिया कि राज्य और लोगों का विकास हमेशा प्राथमिकता रहेगा. शाह ने 156 करोड़ रुपये की सात बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने 150 रुपए की 9 अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें- 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज, दिया था ये आपत्तिजनक बयान