West Bengal Minister on Vivek Agnihotri: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को नोटिस भेजने के बाद अब महिला और समाज कल्याण मंत्री शशि पांजा का बयान सामने आया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस नोटिस का जवाब कानूनी तरीके से देगी. दरअसल, फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने सीएम ममता बनर्जी को यह नोटिस फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए बयान के बाद भेजा है. विवेक अग्नहोत्री ने कहा कि मैंने ममता बनर्जी को उनके झूठे और अत्यधिक अपमानजनक बयानों के लिए कानूनी नोटिस भेजा है, जो कि फिल्मों द कश्मीर फाइल्स और अपकमिंग 2024 की फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' को बदनाम करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से किए गए हैं.


इंडिया टुडे को दिए बयान में मंत्री शशि पांजा ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री को कोर्ट जाने का पूरा अधिकार है, वो इस देश के नागरिक हैं. मगर ममता बनर्जी एक मुख्यमंत्री हैं और वो ये नहीं चाहतीं कि एक मूवी के जरिए समुदायों के बीच कोई विभाजन हो. इसके साथ ही शशि पांजा ने कहा कि जो राजनीतिक उद्देश्यों से बंगाल में अशांति पैदा करना चाहते हैं, वो किसी भी फिल्म से लोगों को भड़का नहीं सकते हैं. 


विवेक अग्निहोत्री ने नोटिस भेजने पर कही ये बात
वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी के बयान के बाद विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि अगर ये फिल्म प्रोपेगेंडा है वो आकर बताएं और साबित करें, नहीं तो हम कार्यवाही करेंगे. हमने ममता बनर्जी को नोटिस भेजा है कि वो बताए फिल्म में कौन सा अंश प्रोपेगेंडा का है. हम उनके खिलाफ लीगल कार्यवाही करेंगे. पिछले एक साल से कैसे मैं जी रहा हूं, मैं ही जानता हूं. एक प्रजातंत्र में एक फिल्ममेकर के जीवन को दूभर कर दिया गया है. विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत के जन जन तक ये आवाज पहुंचे और आने वाली जेनरेशन के लिए मैं ऐसी मिसाल कायम कर देना चाहता हूं कि कोई हिम्मत न कर सके. 


यह भी पढ़ें:-


The Kerala Story: 'सड़े हुए दिमाग के सड़े विचारों को फांसी मिलनी चाहिए', द केरला स्टोरी के डायरेक्टर को सजा देने वाले बयान पर फडणवीस का पलटवार