The Kerala Story: 'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर जारी विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. केरल हाई कोर्ट के फिल्म पर बैन लगाने से इनकार करने वाले फैसले के खिलाफ अब याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले को सुना जाए. इसपर चीफ जस्टिस ने 15 मई को सुनवाई की बात कही है. 


बता दें कि, केरल हाई कोर्ट ने 5 मई को फिल्म द केरला स्टोरी की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.  कोर्ट ने यह भी कहा था कि फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. कोर्ट ने आदेश जारी करने से पहले फिल्म का ट्रेलर देखा. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इस फिल्म में इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है.


'द केरला स्टोरी' पर विवाद बरकरार 


केरल हाई कोर्ट का कहना था कि इस फिल्म में मुस्लिम धर्म पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है, बल्कि आईआसआईएस की कहानी दिखाई गई है. दरअसल, फिल्म में उन लड़कियों की कहानी है, जो नर्स बनना चाहती थीं, लेकिन आईआसआईएस (ISIS) की आतंकी बन गई. इस फिल्म को लेकर देशभर में विवाद हो रहा है. पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने इसे बैन कर दिया है तो वहीं, यूपी सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है. 


ये भी पढ़ें:  


The Kerala Story: यूपी में 'द केरला स्टोरी' हुई टैक्स फ्री, एक दिन पहले बंगाल में फिल्म पर लगा था बैन