The Kerala Story Film: 'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां कई नेता फिल्म को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई नेता फिल्म के सपोर्ट में उतर आए हैं. इसी के मद्देनजर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मंगलवार( 9 मई) को नागपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखने पहुंचे. जिसके बाद डिप्टी सीएम ने एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड के फिल्म को लेकर दिए बयान के बाद बड़ा पलटवार किया है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि 'द केरला स्टोरी' के डायरेक्टर को फांसी देनी चाहिए, असल में उन लोगों के सड़े हुए दिमाग के सड़े हुए विचारों को फांसी मिलनी चाहिए.
बीजेपी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखने पहुंचे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 'द केरला स्टोरी' को जागरण की मुहिम बताया. उन्होंने कहा कि यह फिल्म नहीं है बल्कि जागरण की मुहिम है, जिसे एक सच्चे सिनेमा के माध्यम से सामने लाया जा रहा है. इस फिल्म के माध्यम से बताया गया है कि किस प्रकार से समाज में एक भेद पैदा किया जा रहा है और महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है.
एनसीपी विधायक के बयान के बाद किया पलटवार
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह सिर्फ सिनेमा नहीं है बल्कि कुछ सत्य घटनाओं पर आधारित जागरण की मुहिम है, जिस प्रकार से ब्रैनवॉश कर एक अत्याचार महिलाओं के साथ हो रहा है और देश के खिलाफ एक षड़यंत्र हो रहा है, उसको उजागर करने का काम इस फिल्म के माध्यम से किया जा रहा है. दरअसल, एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर कहा था कि इस फिल्म के डायरेक्टर को फांसी दे देनी चाहिए, जिसके बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग यह कहते हैं उन लोगों के सड़े हुए दिमाग के सड़े हुए विचारों को फांसी मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:-