सपा नेता अबू आजमी के बिगड़े बोले, कहा- महिलाओं के पर्दा न करने और लिव-इन से बढ़ रहीं सामाजिक बुराइयां
अबु आजमी ने कहा- महिलाएं लिव-इन रिलेशन के नाम पर एक दो साल साथ रहती हैं और फिर पुरुषों पर बलात्कार जैसे आरोप लगा देती हैं.अबु आजमी ने कहा- देश में पश्चिमी सभ्यता की हवा चल रही है, जिसमें सब बह रहे हैं. ऐसी चीजों पर तुरंत रोक लगाने की जरूरत है.
![सपा नेता अबू आजमी के बिगड़े बोले, कहा- महिलाओं के पर्दा न करने और लिव-इन से बढ़ रहीं सामाजिक बुराइयां The law of live-in relationship is wrong says samajwadi party leader abu azmi सपा नेता अबू आजमी के बिगड़े बोले, कहा- महिलाओं के पर्दा न करने और लिव-इन से बढ़ रहीं सामाजिक बुराइयां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/17111818/abu-azmi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक अबू आजमी ने विवादित बयान दिया है. राज्य के वन मंत्री संजय राठौड़ और पूजा चौहान आत्महत्या मामले को लेकर अबू आजमी ने कहा है कि देश में सामाजिक बुराइयां महिलाओं के पर्दा न करने और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने से बढ़ रही हैं. सपा नेता के इस बयान की अब चौतरफा आलोचना हो रही है.
लिव-इन रिलेशनशिप कानून बहुत घातक- अबु आजमी
अबू आजमी ने कहा, ‘’लिव-इन रिलेशनशिप कानून गलत है और यह बहुत घातक है.’’ उन्होंने कहा, ‘’लड़कियां और महिलाएं लिव-इन रिलेशन के नाम पर एक दो साल साथ रहती हैं और फिर पुरुषों पर बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाती हैं.’’
देश में पश्चिमी सभ्यता की हवा चल रही है- अबु आजमी
अबू आजमी ने आगे कहा, ‘’महिलाओं के इन झूठे आरोपों की वजह से एक व्यक्ति की जिंदगी बर्बाद हो जाती है, इसलिए यह कानून ही गलत है.’’ उन्होंने कहा, ‘’देश में पश्चिमी सभ्यता की हवा चल रही है, जिसमें सब बह रहे हैं. ऐसी चीजों पर तुरंत रोक लगाने की जरूरत है.’’
पहले भी आए विवादों में
बता दें कि इससे पहले अबू आजमी तब विवादों में आए थे, जब पिछले साल कोरोना वायरस प्रकोप के बीच लागू लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई के नागपाड़ा इलाके में दर्जनों प्रवासी श्रमिकों को लेकर सड़क पर उतर आए थे. इस दौरान उनपर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे. उस दौरान अबू आजमी पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शालिनी शर्मा से अभद्रता करने के आऱोप लगे थे.
यह भी पढ़ें-
पुदुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद आई किरण बेदी की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
Explained: जानिए जो पेट्रोल-डीजल सरकार करीब 100 रुपए में बेच रही है, उसकी असली कीमत क्या है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)