कोलकाताः उत्तर बंगाल के चाय बगानों में इन दिनों तेंदुए का कहर जारी है. तेंदुए आए दिन लोगों पर हमला बोल रहा है. बीते 17 दिसंबर को जलदापारा नेशनल पार्क के पास तुलसीपारा चाय बागान में तेंदुए ने एक बच्ची पर हमला कर दिया था. इस जानलेवा हमले में बच्ची की मौत हो गई थी. वहीं एक अन्य घटना में तेंदुए ने चाय बगान में काम कर रही एक महिला पर हमला कर दिया.


हमले के बाद महिला ने बहादुरी दिखते हुए उसका सामना किया. महिला ने अपने हाथों से तेंदुए पर एक के बाद एक कई मुक्के जड़ दिए. जिससे डर कर तेंदुआ महिला को छोड़कर भाग गया.


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनीता नागसिया राजभाट चाय बागान में शुक्रवार की सुबह काम करने पहुंची थी. जहां काम करने के दौरान एक तेंदुए ने अनिता पर पीछे से हमला कर दिया.


हमले से घबराकर अनिता ने बहादुरी के साथ पांच मिनट तक तेंदुए का सामना किया. हमले का शिकार हुई अनिता का कहना है कि उन्होंने तेंदुए पर तब तक हमला जारी रखा जब तक वह उन्हें छोड़ कर चला नहीं गया.


कोरोना वायरस: 370 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान, सेना के फैसिलिटी कैंप दो हफ्ते होगी मॉनिटरिंग


वहीं तेंदुए के हमले में अनिता को दाहिने हाथ और पीठ के निचले हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं. अनिता को चाय बागान के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उत्तर लताबरी गांव के अस्पताल में भर्ती किया गया है.


हमले में घायल हुए अनिता का काफी खून बह गया. वहीं बक्सा टाइगर रिजर्व के डिप्टी फील्ड डायरेक्टर कल्याण राय का कहना है कि अनिता खतरे बाहर है. तेंदुए को पकड़ने के लिए पेड़ों के बीच एक जाल बिछाया गया है.


J&K के Nagrota में ट्रक में छिपकर जा रहे आतंकियों से मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर