Group Captain Varun Singh Letter: बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हादसे के कारण पूरा देश आज शोक में डूबा हुआ है. इस बीच इस दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का एक खत चर्चा में है, यह खत सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहे है. दरअसल अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को लिखे इस खत में उन्होंने छात्रों को कहा कि 'औसत दर्जे का होना ठीक होता है'. 


हर क्षेत्र में बेहतर करने की उम्मीद रखने वाली दुनिया में औसत दर्जे का होने को नॉर्मलाइज करने वाला यह खत लोगों को काफी पसंद आ रहा है. कैप्टन वरुण सिंह खत में आगे लिखते हैं, 'औसत दर्जे का होना ठीक बात है. स्कूल में हर कोई उत्कृष्ट नहीं होता और सभी 90 प्रतिशत अंक नहीं ला पाते. अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो यह एक उपलब्धि है उसकी सराहना होनी चाहिए. लेकिन आप ऐसा नहीं कर पाते तो यह मत सोचिये कि आप औसत दर्जे का होने के लिए बने हैं. हो सकता है कि आप अपने स्कूल में औसत दर्जे के छात्र हो लेकिन इसका कतई मतलब नहीं है कि जीवन में आने वाली चीजें भी ऐसी ही होगी. स्कूल के मंबर से आप अपना भविष्य नहीं देख सकतें.' 


 Bipin Rawat Death: हेलिकॉप्टर हादसे की सभी संभावित पहलुओं से की जा रही जांच, देश के 'सर्वश्रेष्ठ' एयर क्रैश जांचकर्ता कर रहे पड़ताल




सभी को सुननी चाहिए मन की आवाज


ग्रुप कैप्टन सिंह आगे लिखते हैं, 'आप सभी को अपने मन की आवाज सुननी चाहिए. आप किसी भी एक क्षेत्र में बेहतर हो सकते हैं यह कला हो सकता है, संगीत हो सकता है, ग्राफिक डिजाइन, साहित्य कुछ भी हो सकता है. आप जो भी काम कीजिये उसके प्रति समर्पित रहिये, अपना बेस्ट दीजिये. कभी यह सोचकर सोने मत जाइये कि आपने किसी काम को करने में कम कोशिश की है.''