भारत में करीब 6 महीनों से चल रहा वैक्सीनेशन अभियान शहरों और कस्बों में ज्यादा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से देश के ग्रामीण हिस्से तेजी से पीछे छूट रहे हैं. दरअसल शहरी इलाकों में रहने वाले एक व्यक्ति को ग्रामीण इलाकों में रहने वाले व्यक्ति की तुलना में कोविड 19 वैक्सीन का एक शॉट प्राप्त करने की संभावना कम से कम 1.8 गुना ज्यादा देखने को मिल रही है. जो कि एक चिंता का विषय है, क्योंकि देश की लगभग 65 प्रतिशत आबादी वर्तमान में ग्रामीण जिलों में रहती है. साथ ही शहर और ग्रामीण इलाकों के बीच का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है.


इस विषय पर विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ये ग्रामीण-शहरी अंतर बढ़ता रहता है, तो ये भारत के लक्ष्य को वर्ष के अंत तक देश की 60-70 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन कराने में अवरोध पैदा कर सकता है. वहीं इस विश्लेषण के उद्देश्य से भारत के 700 से ज्यादा जिलों को ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली आबादी के आधार पर तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें पहला है-



  1. शहरी- इसमें गांव में रहने वाली 40% से कम आबादी शामिल है.

  2. मिश्रित- जिसमें 40% से 60% ग्रामीण आबादी रहती है.

  3. ग्रामीण- जहां 60% से ज्यादा ग्रामीण आबादी रहती है.


शहर के लोगों का वैक्सीनेशन स्तर बढ़ा


जानकारी के मुताबिक 27.2 प्रतिशत शहर के लोगों ने वैक्सीन का एक शॉट प्राप्त किया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 14.7 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन प्राप्त किया है, ये तुलना शहरी-ग्रामीण वैक्सीन कवरेज अनुपात 1.8: 1 में तब्दील हो चुकी है.


वैक्सीन को लेकर ग्रामीण इलाकों का पिछड़ना चिंता का विषय


त्रिवेदी स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज के निदेशक शाहिद जमील ने कहा कि भारत का अधिकांश हिस्सा अभी भी देश के ग्रामीण हिस्सों में रहता है, ऐसे में अगर ग्रामीण क्षेत्र पिछड़ रहे हैं, और ये अंतर बढ़ रहा है, तो ये एक चिंता की बात है, क्योंकि ये कोविड 19 के भयानक प्रभाव को और बढ़ा सकता है.


इसे भी पढ़ेंः


J&K: श्रीनगर के नौगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर


बसपा के बागी विधायक बनाएंगे नया दल, विधानसभा अध्यक्ष ने दी ये प्रतिक्रिया