नई दिल्ली: इस साल का आखरी चंद्रग्रहण 30 नवंबर 2020 को पड़ने जा रहा है. पृथ्वी की छाया से चंद्रमा के ढक जाने का कारण होता है पृथ्वी का सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाना. माना जा रहा है कि चंद्रग्रहण को खुली आंखों से देखा जा सकता है.


आइये जानते है इस वक्त लगेगा चंद्रग्रहण


30 नवंबर 2020 को दोपहर 1.04 बजे से शुरू होगा. 3.13 मिनट इसका मध्यकाल होगा. वहीं 5.22 मिनट पर चंद्रगृहण समाप्त हो जाएगा.


साल का आखरी चंद्रग्रहण दिवाली के 16 दिन बाद पड़ रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार साल 2020 में 6 ग्रहण लगथे थे. लेकिन अभी तक दो लग चुके है और तीसरा लगने जा रहा है. बताया जा रहा है कि 30 नवंबर को लगने जा रहा चंद्रग्रहण एशिया के कुछ देशों में देखा जा सकेगा. अमेरिका के कुछ हिस्सों में दिखेगा, इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया समेत प्रशांत महासागर में देखने को मिलेगा.


ज्योतिश गणना के मुताबिक उपच्छाया के कारण सूतककाल मान्य नहीं होगा. ज्योतिषविदो का कहना है कि भारत में लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि चंद्रग्रहण दिखाई नहीं देगा. सूतक काल का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना जाता है. कहा जाता है कि सूतक काल में किसी तरह का शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. सूतक काल सूर्य ग्रहण और चंद्रग्रहण के वक्त लगता है. वहीं, ग्रहण के समाप्त होते ही सूतक काल भी खत्म हो जाता है. जिसके बाद आप अपने सभी शुभ काम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें.


दिल्ली में नहीं रुक रहा कोरोना का विस्फोट, बीते एक दिन में हुई 99 लोगों की मौत


Cyclone Nivar: तमिलनाडु और पुदुचेरी में बारिश के साथ तेज हवाएं, जानें चक्रवाती तूफान निवार की बड़ी बातें