नई दिल्ली: म्यूजिक सिस्टम बजाने को लेकर हुए विवाद में आदर्श नगर इलाके में सुनील नाम के शख्स की हत्या के मुख्य आरोपी चांद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चांद इस मामले का मुख्य आरोपी है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी से बचने के लिए चांद ने अपना हुलिया बदल लिया था. पहले चांद के बाद लंबे हुआ करते थे लेकिन खुद को बचाने के लिए चांद ने अपना हुलिया बदल लिया था लेकिन वो पुलिस से नहीं बच पाया.


इसके अलावा पुलिस ने इस हत्याकांड के एक और आरोपी हसीन को भी धरदबोचा है. हत्या के इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है. इस मामले अब तक पुलिस 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने चांद, हसीन और अफाक को कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.


क्या था मामला


दरअसल 27 अक्टूबर की दोपहर करीब ढाई बजे म्यूजिक सिस्टम बजाने को लेकर विवाद हुआ था. सुनील के परिवार का आरोप था कि विवाद म्यूजिक सिस्टम को बजाने को शुरू हुआ था. इसी विवाद के चलते चांद और उसके परिवार ने सुनील और उसके परिवार पर हमला कर दिया जिसमें सुनील की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.