नई दिल्ली: पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने पीएनबी फ्रॉड को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में मुख्य भूमिका निभाने वाले गुजरात से हैं. इनकी किसी न किसी स्तर पर मदद की गई है. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि मदद किसने और कैसे की इसके सबूत मेरे पास नहीं हैं. वहीं इस दौरान चिदंबरम ने गुजरात चुनाव के नतीजों की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा कि गुजरात में कड़े सवाल किए गए. अब कड़े सवाल पूछने का मौका कर्नाटक में मिलने वाला है.


बता दें कि पीएनबी में हुए 12,672 करोड़ रुपए के फ्रॉड में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी मुख्य आरोपी हैं. दोनों देश छोड़ कर भाग चुके हैं.


पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, "ये सब एक सेक्टर यानी 'ज्वेलरी' में हो रहा है. मामले में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक राज्य गुजरात से हैं. ये सभी सेक्टरों या सभी राज्यों में नहीं हो रहा है. ये साफ है कि किसी न किसी स्तर पर लोगों की मदद की गई है. किसने और कैसे मदद की है, इसके मेरे पास सबूत नहीं हैं.''


ये भी पढ़ें
मुंबई: आज़ाद मैदान पहुंचे 30 हजार किसान, आज करेंगे विधानसभा का घेराव


जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया


पत्नी हसीन के आरोपों पर नरम पड़े शमी, मामला सुलझाने के लिए कोलकाता जाने को तैयार


वाराणसी में फ्रांस के राष्ट्रपति की मेजबानी करेंगे पीएम मोदी, करेंगे बोट राइड


मैंने और प्रियंका ने पिता राजीव गांधी के हत्यारों को पूरी तरह माफ कर दिया: राहुल