Parliament Winter Session 2022: संसद के शीत सत्र के दौरान मंगलवार (20 दिसंबर) को शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद हरसिमरत कौर (Harsimrat Kaur) ने पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर जमकर सियासी तीर छोड़े. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नशे की हालत में संसद आता था आज वह एक राज्य की सरकार को चला रहा है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज के 8 से 10 महीने पहले जो लोग संसद में पंजाब के सीएम (तब सांसद) के पास बैठते थे वह अपनी सीट चेंज करने की रिक्वेस्ट करते थे. उनके पास बैठना तक पसंद नहीं करते थे. उन्होंने कहा कि स्पीकर साहब वह संसद में सुबह 11 बजे शराब पीकर आते थे.
'शराब पीकर सूबे की सरकार को चला रहे'
हरसिमरत कौर ने कहा कि आप जब सड़क पर चलते हैं तो वहां लिखा होता है कि शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएं लेकिन आज एक व्यक्ति शराब पीकर पंजाब की सरकार चला रहा है. 10 महीनों में राज्य की क्या हालत हुई होगी आप इसका अंदाजा खुद लगा सकते हैं.
संसद की सिक्योरिटी ब्रीच का भी उठा मुद्दा
शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने कहा कि जब भगवंत मान सांसद थे तो उन्होंने संसद की वीडियोग्राफी करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी. जिससे संसद की सुरक्षा के साथ समझौता हो गया था. उन्होंने कहा कि इसके लिए उनको संसद के एक पूरे सत्र से निष्कासित कर दिया गया था और इसकी जांच के लिए स्पीकर ने कमेटी भी बनाई थी.
जाने क्या खा पीकर आते थे?
हरसिमरत कौर ने पंजाब के सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि न जाने वह क्या खा पीकर आते थे जिससे उनके पास बैठे लोग कहते थे कि हमारी सीट बदल दो. सुरक्षा के लोग जाकर उनको चेक करते थे.
ऊपर बैठे हैं दो सीएम
शिरोमणि अकाली दल की नेता ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि वो हमारे बदलाव के सीएम बने फिरते हैं, लेकिन वो सीएम तो क्या हैं, उनके खुद के ऊपर दो सुपर सीएम बैठे हुए हैं. उन्होंने आप मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल जी ने उनको उनकी मां की कसम दिलाई थी कि मैं आज के बाद शराब को हाथ नहीं लगाऊंगा. वो तो कुर्बान हो गये, राज्य के सीएम बन गये.