(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये होंगी एबीपी न्यूज की सुपरवूमेन कॉन्टेस्ट की ज्यूरी
एबीपी न्यूज आपसे उन महिलाओं के नाम सुपरवूमेन के नॉंमिनेशन के लिए मंगा रहा है जिनका आपके जीवन में सबसे बड़ा योगदान रहा है.
नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को है और इस महिला दिवस पर एबीपी न्यूज एक खास पहल करने जा रहा है. एबीपी न्यूज आपसे उन महिलाओं के नाम सुपरवूमेन के नॉंमिनेशन के लिए मंगा रहा है जिनका आपके जीवन में सबसे बड़ा योगदान रहा है. आपके इन नॉमिनेशन के आधार पर खास ज्यूरी इन महिलाओं में से सुपरवूमेन के नाम का एलान करेगी.
यहां जानिए ज्यूरी के उन सदस्यों के नाम जो आपके नॉमिनेशन के आधार पर सुपरवूमेन का चुनाव करेंगी.
रागिनी खन्ना/टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना भारतीय फिल्म और टेलीविजन अदाकारा हैं. उन्होंनें कई रियलिटी शो भी होस्ट किए हैं जैसे इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज जो साल 2013 में आया था और गैंग्स ऑफ हसीपुर साल 2014 में आया था. इन्हें सबसे ज्यादा भास्कर भारती में भारती के रोल के लिए जाना जाता है और इनका ससुराल गेंदा फूल में सुहाना किशोर बाजपेई-कश्यप का रोल भी काफी चर्चित हुआ था.
भारती तनेजा भारती तनेजा एएलपीएस, कॉस्मेटिक क्लीनिक एंड एकेडमी की डायरेक्टर हैं. वो एक जानीमानी कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं जिन्होंने सौंदर्य के क्षेत्र में अपना सफर 1988 से शुरू किया था. वो कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स की विजेता हैं जिनमें 'द मिलेनियम वूमेन' का खिताब शामिल है. वो ब्यूटी क्लीनिक की चेन भारती तनेजा एएलपीएस और एएलपीएस अकादमी की मालकिन हैं.
श्रीमती तनेजा ने सौंदर्य के क्षेत्र में उभरती हुई चुनौतियों की पहचान की और इस क्षेत्र में वैज्ञानिक तकनीकों और पारंपरिक तरीकों का मिलाजुला उपयोग किया. वो पिछले 20 साल से अग्रणी पब्लिकेशन्स में ब्यूटी कॉलम्स लिख रही हैं.
अनीता नय्यर एचएवीएएस मीडिया ग्रुप की सीईओ (भारत और दक्षिण एशिया) अनीता नय्यर भारतीय मीडिया इंडस्ट्री की अनुभवी दिग्गज हैं. एचएवीएएस मीडिया समूह की सीईओ के तौर पर उन्होंने इस समूह के विस्तार पर काम किया और साल 2006 में दक्षिण एशिया के उभरते हुए बाजार में अपने कदम रखे. उन्हें हाल ही में एचएवीएएस ग्रुप के सीईओ के तौर पर प्रमोट किया गया है और अब वो इस समूह के मीडिया और क्रिएटिव के काम को संभाल रही हैं, जो एचएवीएएस ग्रुप की 'दुगेदर की अवधारणा पर काम करता है. उनके नेतृत्व में एचएवीएएस मीडिया ग्रुप ने भारत में बड़ी तेजी से ग्रोथ हासिल की है.
डिजिटल, मोबाइल, प्रदर्शन और मार्केटिंग के लिए ये पारंपरिक कम्यूनिकेशन्स ग्रुप के तौर पर इसने बढ़-चढ़कर सेवाएं दीं और 11 सालों में एजेंसी ने 15 गुना की तरक्की है.
एचएवीएएस मीडिया को R3 न्यू बिजनेस लीग 2017 ने देश का नंबर 1 मीडिया एजेंसी के तौर पर नवाज़ा. RECMA की तरफ से लगातार साल 2016 और 2015 में ये देश की टॉप 5 एजेंसियों में इसका नाम रहा. कैंपेन इंडिया के साल 2014 के रिपोर्ट कार्ड में एचएवीएएस मीडिया ग्रुप को दूसरे नंबर की रैंकिंग मिली.
अनिता को ब्रांड इक्विटी सर्वे की तरफ से देश के दूसरी सबसे प्रभावशाली मीडिया व्यक्तित्व का खिताब मिला और तबसे ये मीडिया शख्सियतों की शीर्ष सूची में बनी हुई हैं. लगातार 5 सालों से ये कैंपेन इंडिया की ए लिस्ट में मीडिया, एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग के टॉप 50 महिलाओं में शामिल रही हैं. सिंगापुर के सीएमओ एशिया 2016 में एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए लीडरशिप अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा इंडियन वूमेन कंवेंशन की तरफ से साल 2016 के लिए एडवर्टाइजिंग एंड मीडिया में वूमेन अचीवर का अवॉर्ड मिला था. साल 2017 में इन्हें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की तरफ से 'वूमेन ऑफ द डिकेड इन मीडिया एंड स्ट्रेटेजिक कम्यूनिकेशन्स' के तौर पर चुना गया था. वहीं साल 2017 में न्यू दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की तरफ से एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग के वूमेन लीडर्स में से चुना गया है.
स्मिता पांडे मिश्रा स्मिता पांडे मिश्रा फंडोरो टेक्नोलॉजीस एंड QAजोन इंफोसिस्टम्स की सीईओ हैं. इनका वित्तीय क्षेत्र में वर्किंग का काफी अच्छा इतिहास है और ये वित्त के साथ-साथ रिटेल और यूटिलिटी इंडस्ट्रीज की अनुभवी आंत्रप्रेन्योर हैं. यूजर स्टोरीज और डेटा एनालिटिक्स के साथ तकनीकी उत्पादों के जोखिम रोधी प्रोडक्ट्स पर काम करने का इनका अनुभव है. इन्हें टेस्ट टीम के साथ टेस्टिंग प्रेक्टिस, ग्लोबल डिलीवरी, टेस्टिंग, डिफेक्ट और टेस्ट मैनेजमेंट का भी अच्छा खासा एक्सपीरिएंस है. इनके पास बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री है और ये एक मजबूत आंत्रप्रेन्योर के साथ दक्ष प्रोफेशनल हैं जिनका फोकस कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग पर है. भोपाल के लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजीज से इन्होनें इंजीनियरिंग की डिग्री ली है.
नेहल मोदी नेहल मोदी येलोबल्ब्स डॉटकॉम की सह-संस्थापक और सीएफओ हैं. ये एक चार्टेड अकाउंटेट हैं और जिन्होंनें मल्टीनेशनल बैंको में काम किया है और 16 सालों से सेल्स और ऑपरेशंस के फील्ड में काम कर रही हैं. इन्होंने एक दशक से भी ज्यादा शानदार ब्रांड्स जैसे डेलॉयट हस्किन एंड सेल्स, अमेरिकन एक्सप्रेस, एबीएन एमरो. और सिटीबैंक के साथ काम किया है. अब वो अपने महत्वाकांक्षी वेंचर येलोबल्ब्स के लिए प्लानिंग कर रही हैं जो साल 2015 में 2 क्लाइंट्स के साथ शुरू हुआ था वहीं आज देश और इंडस्ट्री के 110 से ज्यादा ब्रांड्स को अपनी सेवाएं दे रहा है. उनका गहरा फाइनेंस का ज्ञान, ऑपरेशनल काम करवाने की क्षमता, उनकी प्लानिंग की शानदार दक्षता और माइक्रो और मैको मामलों को संभालना उनके बिजनेस का आधार हैं. इसके साथ साथ वो योग का अच्छा ज्ञान रखती हैं और अयंगर योगा टेक्नीक की छात्रा रह चुकी हैं. वहीं वो साल 2014 से प्रमाणित प्राणिक हीलर भी हैं.
ये जानीमानी हस्तियां आपके नॉमिनेशन्स में इस बार की सुपरवूमेन का चुनाव करेंगी. इस बार के महिला दिवस के लिए एबीपी न्यूज की तरफ से ये अनोखा चुनाव किया जा रहा है जिससे आपके जीवन में सबसे अहम दर्जा रखने वाली महिलाओं को आप सम्मान दिला सकेंगे.