असम के नए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा होंगे, आज विधायक दल की बैठक में नाम पर लगेगी मुहर- सूत्र
असम के नए मुख्यमंत्री के नाम पर आज मुहर लग जाएगी. पहले 11 बजे असम में विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद करीब 1 बजे एनडीए की बैठक बुलाई गई है. फिर शाम 4 बजे राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है.
![असम के नए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा होंगे, आज विधायक दल की बैठक में नाम पर लगेगी मुहर- सूत्र The new Chief Minister of Assam will be Himanta Biswa Sarma says source असम के नए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा होंगे, आज विधायक दल की बैठक में नाम पर लगेगी मुहर- सूत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/04/e5502f721ad097ad5f51b423e7380b5d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुवाहाटी: असम के नए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा होंगे. ये जानकारी एबीपी न्यूज को सूत्रों से मिली है. बीजेपी में कल से ही बैठकों का दौर जारी था. सर्बानंद सोनावाल और हेमंत बिस्वा शर्मा को बीजेपी आलाकमान ने मीटिंग के लिए दिल्ली बुलाया था. दोनों नेताओं की कल दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई. अब खबर आ रही है कि हेमंत बिस्वा शर्मा ही असम के नए मुख्यमंत्री होंगे.
असम में आज दोपहर बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी. एक सप्ताह पहले स्पष्ट बहुमत के साथ राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन ने जीत हासिल की थी. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी महासचिव अरुण सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर बीजेपी के असम प्रभारी बैजयंत पांडा भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने विधायक दल की बैठक के इंतजाम के लिए शनिवार शाम विधानसभा का दौरा किया था.
असम में दूसरी बार सत्ता पर काबिज बीजेपी
बीजेपी ने 126 सदस्यीय असम विधानसभा में 60 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद से नौ और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने छह सीटें जीतीं. बीजेपी ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी. उसने 2016 विधानसभा चुनाव में सोनोवाल को इस पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया था और चुनाव जीता था. इसी के साथ पूर्वोत्तर में भगवा दल की पहली सरकार गठित हुई थी. इस बार,पार्टी कहती रही कि वह चुनाव के बाद फैसला करेगी कि असम का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कांग्रेस नेता राजिब लोचन पेगू को 43,192 मतों के अंतर से हराकर माजुली में लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रोमेन चंद्र बोरठाकुर को 1,01,911 मतों के अंतर से हराकर जालुकबारी सीट पर कब्जा बरकरार रखा है. सोनोवाल और सरमा के अलावा 13 अन्य बीजेपी मंत्री आसानी से अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें-
बंगाल में फिर हिंसा, बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में एक की मौत, छह घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)