(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 42 हुई, बीएमसी ने जारी की ये एडवाइजरी
कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में लगभग आठ हजार मौतें हो चुकी हैं.महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है.
मुंबई: लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या को देखते हुए मुंबई में बीएमसी ने एडवाइजरी जारी की है. इसके अलावा कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए बीएमसी ने मुंबई में सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परेदशी ने जो एडवाइजरी जारी की है उसमें कुल 6 मुद्दे शामिल किए गए हैं. इसके अलावा आयसोलेशन सेंटर और क्वारंटाइन सेंटर के पास ट्रैफिक मूवमेंट पर रोक लगा दी है.
इसके अलावा मुंबई में मॉल, जिम, सिनेमा हॉल, पब, डिस्कोथेक, डांसबार, लाइव आर्केस्ट्रा बार और डीजे म्यूजिक पर पाबंदी के भी आदेश जारी किए गए हैं. प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में 50 फिसदी कर्मचारी कम करने के भी आदेश जारी किए गए हैं. बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने कहा, ''हम पुलिस के साथ मिलकर मुंबई में एक जगह पर भीड़ ना जमा हो ये भी सुनिश्चित कर रहे हैं.''
हालांकि सरकार ने होटल, रेस्टोरेंट बंद करने के आदेश नहीं दिए थे जिसकी वजह से कुछ होटल, पब, रेस्टोरेंट में भीड़ देखने मिली. बाद में पुलिस ने वहां पहुंच कर रेस्टोरेंट को बंद करवा दिया. वहीं अब कई होटल मालिकों ने होटल, रेस्टोरेंट बंद करने का खुद ही निर्णय लिया है. साथ ही होटल इंडस्ट्री में ज्यादातर जगहों पर कोरोना वायरस के चलते बिजनेस ठप हो चुका है. 50 से 80 फिसदी बिजनेस कम हुआ है. जिसका सीधा असर 5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों पर पड़ेगा. कुछ होटल मालिकों ने सरकार ने मदद की गुहार लगाई है कि सरकार अगर उन्हें टैक्स में रियायत दे तो इंडस्ट्री को आगे चलाने में मदद मिलेगी.
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. ताजा मामला पुणे का है. नीदरलैंड और फ्रांस से यात्रा कर देश लौटी पुणे की एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. पुणे में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. महिला 15 तारीख को पुणे पहुंची थी और 17 को महिला की जांच की गई. जांच के बाद उसे नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है.
ये भी पढ़ें-
Stock Market: बढ़त पर खुलने के बाद गिरा बाजार, सेंसेक्स 130 अंक गिरकर 30,500 के नीचे आया
सावधान! कोरोना के 10 और मामले सामने आए, भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 147 पहुंची